Advertisment

Government Naukari: इस प्रदेश में 6 महीने में 40 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें सबसे बड़े राज्य के सीएम ने क्या कहा

Government Naukari: इस प्रदेश में 6 महीने में होगी 40 हजार युवाओं की भर्ती, जानें सबसे बड़े राज्य के सीएम से क्या कहा

author-image
BP Shrivastava
Government Naukari

Government Naukari: देश के सबसे बड़े राज्य (जनसंख्या ) में अब नौकरियों की बहार आ रही है। प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रयास करने में जुट गई है। हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई है। जिसके परिणाम आने पर 60 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके अलावा 40 हजार नौकरियां और निकाले जाने की योजना है। राज्य सरकार आयोगों से विभागों में खाली पड़े पदों पर प्रदेश सरकार भर्तियां (Government Naukari) करेगी।

Advertisment

यूपी पुलिस में 40 हजार भर्तियां और होंगी

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में 60,200 पुलिस कार्मिकों की भर्ती परीक्षा को संपन्न कराया है। अगले छह महीने में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 40 हजार भर्तियों को नियुक्ति पत्र के माध्यम से जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 60,200 पुलिस भर्तियों (Government Naukari) के अलावा अब पुलिस में 40 हजार और नई भर्तियां की जाएंगी।

सीएम योगी ने कहा कि उप्र शिक्षा चयन आयोग (UP Education Selection Commission) का गठन हो चुका है। इसमें भी बेसिक, माध्यमिक, उच्च, व्यावसायिक, तकनीकी शिक्षा में हजारों पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। उप्र लोक सेवा आयोग ने भी भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए हजारों पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आज नियुक्ति पाने वाले युवाओं में से 124 से अधिक बालिकाएं चयनित हुई हैं।

Advertisment

योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला

publive-image

सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि 2017 के पहले शुचितापूर्ण भर्ती संभव नहीं थी। उस समय के सभी आयोग और बोर्डों पर प्रश्न खड़े हो रहे थे। उनके कार्य और चयन संदेह के घेरे में थे। आज भी कई आयोगों की सीबीआई जांच चल रही है। उन लोगों ने ईमानदारी से कार्य नहीं किया।

2017 के पहले नियुक्ति बैकडोर से होगी थी

2017 के पहले युवा जब यूपी से बाहर जाता था और किसी ने पूछ लिया कि कहां से आए हो, तो यूपी का बताने पर होटल, धर्मशाला और किराए पर कमरे नहीं मिलते थे। पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे।

नियुक्ति की भर्ती (Government Naukari) प्रक्रिया निकलने के बाद जिनकी सूची चली जाती थी और वसूली प्रारंभ होती थी। गरीब और मेधावी छात्र को नियुक्ति नहीं मिल पाती थी, बल्कि नियुक्ति बैकडोर से होती थी।

Advertisment

उन्हें अच्छा होने पर बुरा लगेगा ही- योगी

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी अच्छा किया ही नहीं, अच्छा होने पर उन्हें बुरा लगेगा ही। वह एक्सपोज हो रहे हैं, इसलिए दुष्प्रचार का सहारा लेते हैं। उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तो क्या कर रहे थे? भर्ती प्रक्रिया क्यों पारदर्शी ढंग से नहीं हो पा रही थी। क्यों न्यायपालिका को बार-बार भर्ती प्रक्रियाओं को रोकना पड़ा था।

पुलिस में 1.55 लाख की भर्ती हो चुकी है

publive-image

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1.55 लाख पुलिस कर्मियों (Government Naukari) के पद खाली पड़े थे। हम लोग ( बीजेपी ) आए तो समय सीमा के अंदर इसे भर दिया। 1.64 लाख शिक्षकों की भर्ती बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में संपन्न की। साढ़े छह लाख नौजवानों को हमारी सरकार में नौकरी मिली।

योगी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर साधा निशाना

योगी ने कहा कि 2017 के पहले भर्ती को लेकर सरकार की नीयत अच्छी नहीं थी। भ्रष्टाचार और घूसखोरी उनकी पहचान बन चुकी थी। आज प्रदेश को उससे मुक्त किया गया। ऐसे तत्वों पर लगाम कसी गई है। गिरोह का व्यक्ति परेशान होगा तो सरगना भी परेशान होगा।
परेशान होने पर कुछ ना कुछ बोलेगा ही। डकैत भी बिना प्रमाण खुद को दोषी नहीं मानता। फुटेज दिखाने पर ही कहता है कि गलती हो गई। यह भी गलती करते हैं, लेकिन स्वीकार नहीं करते। इन्हें फुटेज दिखाते हैं, फिर अहसास कराना पड़ता है कि तुमने गलती की है, इसलिए जनता बार-बार तुम्हें ठुकरा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल का अमेरिका में आरक्षण पर बयान, शिवराज बोले- भारत की छवि खराब कर रहे, मायावती ने भी घेरा

ये भी पढ़ें: MP News: पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव होंगे मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त, 3 सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति

government jobs government job news सरकारी जॉब्स UP Police Recruitment 40 thousand youth will be recruited in police recruitment in which state cm yogi's announcement big announcement of yogi government recruitment news सरकारी Naukari 40 हजार युवाओं की होगी पुलिस में भर्ती किस राज्य में निकली भर्ती यूपी पुलिस भर्ती सीएम योगी का ऐलान योगी सरकार की बड़ी घोषणा सरकारी जॉब न्यूज भर्ती समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें