AI Voice Cloning Scam: भारत के साथ-साथ दुनिया में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार होता जा रहा है वैसे-वैसे इसके कई नुकसान और इसकी मद्द से होने वाले फ्रॉड भी हमारे सामने आए दिन आ रहे हैं।
अब साइबर अपराधी नए और इनोवेटिव तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं।
इससे बचने के लिए और भविष्य में आपके साथ भी कुछ ऐसा न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का ध्यान रखकर आप खुद के साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं और इसी के साथ अन्य लोगों को भी सजग कर सकते हैं।
ऐसा एक केस आया सामने
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शैलेंद्र के पास उनके पिता की आवाज में एक अनजान नंबर से कॉल आता है।
कॉल लगाने वाला कहता है कि वह उसका पिता बोल रहा है और उसका फोन ऑफ हो गया है। फिर उसने कहा कि कुछ इमरजेंसी है।
40 हजार रुपए इस खाते में डाल दो और उसने रुपए डाल दिए। शैलेंद्र ने कहा कि सामने वाले की आवाज बिलकुल उसके पिता के जैसी थी, इसलिए उसे कोई शक नहीं हुआ।
घर आकर उड़ गए युवक के होश
शैलेंद्र ने अपने पिता के बताए अकाउंट नंबर में पैसे डाल दिए। जब घर पहुंच कर शैलेंद्र ने अपने पिता से इस बात के बारे में पूछा तो उसका होश उड़ गया।
शैलेंद्र के पिता ने कहा कि उन्होंने तो रुपयों से जुड़ा कोई कॉल उसे किया ही नहीं था। शैलेंद्र ने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस में की।
बैंक जाकर पता करने पर सामने आया कि रुपए हरियाणा में किसी जरीना नाम के अकाउंट में गए हैं। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है।
DCP नॉर्थ जोन अभिजीत आर शंकर की मानें तो पीड़ित व्यक्ति की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। पुलिस IP एड्रेस और बैंक डिटेल्स की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
AI Voice Scam से हो रहे फ्रॉड
कॉल पर स्कैम करने के लिए आरोपी AI voice scams की मदद लेते हैं। इसमें AI की मदद से किसी दूसरे व्यक्ति की आवाज को बनाया जाता है।
फिर इसे कॉल के दौरान यूज किया जा सकता है। ज्यादातर इस तरह के केस में आरोपी खुद को फैमिली मेंबर, दोस्त या ऑफिस कलीग बताकर ठगी करता है।
इससे कई लोगों को चूना लग चुका है। आज आपको बता रहें है कि इससे आप कैसे सेफ रह सकते हैं।
सावधानी रखना ही है इसका सबसे अच्छा बचाव
1. इस तरह के स्कैम से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
2. आपके पास ऐसा कोई कॉल आए तो आपको ध्यान से आवाज को सुनना है। यहां आपको कई तरह के वार्निंग साइन मिलेंगे, जिनमें आवाज बदलकर बात करने वाले हैकर्स काफी जल्दी में होंगे और आपसे कहेंगे कि उनके बदले पेमेंट कर दे या फिर आपसे कहेंगे कि वो जल्दबाजी में कार्ड लाना भूल गए हैं आप उनके बदले पेमेंट कर दें।
3. कॉल करने वाले हैकर्स बार-बार एक ही बात को रिपीट करेंगे और काफी जल्दी में होंगे जिससे आप समझ जाएं की ये कोई फ्रॉड है।
4. अगर आपके पास किसी अंजान नबंर से कॉल आता है और सामने वाला आपको अपना परिचित बताता है तो आपको इसकी पूरी पुष्टि कर लेनी चाहिए इसके बाद पैसों का लेन देन करना चाहिए।
5. किसी भी हालत में आपको कॉल पर अपने आधार कार्ड, बैंक डिटेल, पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, आदि को शेयर नहीं करना चाहिए।
6. अगर आप समझ जाते हैं कि कोई फ्रॉड का कॉल है तो आपको उसके नंबर की सरकार द्वारा लॉन्च किए गए Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करा देनी चाहिए।
इन्ही बताए गए बिंदुओं का पालन करके आप अपने आप को और अपने पैसों को सेफ रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Paneer Jalebi Recipe: घर पर बच गया है पनीर तो तैयार करें इंस्टेंट पनीर जलेबी, बच्चों को आएगी पसंद, नोट करें रेसिपी