सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी के सोमलवाड़ा में बाढ़ में फंसे लगभग 40 लोगों को सेना की हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार. सोमलवाड़ा में बाढ़ में फंसे लगभग 40 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू कर शाहगंज मंडी प्रांगण में बने रेस्क्यू सेटर में सुरक्षित पहुंचाया गया। हेलीकॉप्टर से सोमलवाडा गांव के 40 निवासियों को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र से सकुशल निकाला शाहगंज मंडी प्रांगण हेलीपैड पर उतारा हेलीकाप्टर पहली खेत में बुजुर्ग, महिला, बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
हेलीकॉप्टर के साथ एसपी जिला कलेक्टर रवाना सोमलवाडा़ रेस्क्यू ऑपरेशन में मौके पर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। कलेक्टर ने बताया कि बुदनी के सोमलवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से कई प्रभावितों को सुरक्षित निकाला गया है। राज्य सरकार इस आपदा से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।