/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cyclone-Michong.jpg)
Cyclone Michuang: चक्रवाती तूफान का असर जहां पर तेज हो गया है वहीं पर आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश ने तहस-नहस मचा दी। यहां पर मौसम विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो, 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तूफान ने बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल किया था। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई।
तूफान से 40 लोग हुए प्रभावित
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 194 गांवों और दो कस्बों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए जिसमें 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। तूफान से मंगलवार को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक बी. आर. अंबेडकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सोमवार को तिरुपति जिले में एक झोपड़ी की दीवार गिरने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
तूफान से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स हुई रद्द
आपको बताते चलें, चक्रवात तूफान के असर से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दोनों राज्यों में हालात खराब हुए तो वहीं पर इसने ट्रेन और फ्लाइट्स सेवाओं को भी रद्द कर दिया। दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा ट्रेनें और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से NDRF की 29 और SDRF की टीम ने 9500 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
MP News: सरकार गठित होने से पहले BJP विधायक मेंदोला बने गृह और परिवहन मंत्री, जानें पूरा सच
MP कांग्रेस में हार की समीक्षा: BJP से सबक लेने की सीख, शेरा ने सुनाई खरी-खोटी
Cyclone Michuang, Andhrapradesh, Tamilnadu News, Weather Report, IMD Alert
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें