MP Checkpost News: गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट बंद कर वैकल्पिक जांच प्रणाली व्यवस्था शुरु की जा रही है। प्रथम चरण में 38 करोड़ से 40 चेक प्वाइंट हाईटेक किये जा रहे हैं। ये अप्रैल 2024 से शुरु हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकार 84 करोड़ से 88 चेक प्वाइंट (MP Checkpost News) हाईटेक करेगी। प्रथम चरण में 40 चेक प्वाइंट को पहले शुरु करने की योजना है।
ऐसे होंगे हाईटेक चेकपोस्ट
इन चेक प्वाइंट (MP Checkpost News) पर इंटरसेप्टर वाहन, सीसीटीवी कैमरा, आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा, पीओएस मशीन, पोर्टेबल ब्रिज लोड चेक करने जैसी सभी हाईटेक व्यवस्थाएं होंगी।
वहीं नई व्यवस्था में फ्लाइंग स्क्वाड भी ज्यादा रहेंगे।
संबंधित खबर: Nayanthara Movie Case: नयनतारा ने ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म को लेकर हुए विवाद पर मांगी माफी
क्यों पड़ी जरूरत
मध्य प्रदेश में 120 परिवहन चेक पोस्ट (MP Checkpost News) है। ये चेक पोस्ट अवैध वसूली के लिये कई बार सुर्खियों में रहे हैं। अब इन्हें धीरे-धीरे बंद कर हाईटेक किया जा रहा है। ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
इन चेक प्वाइंट में कैशलेस व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा। पूरी व्यवस्था कैमरों की निगरानी में रहेगी, जिससे कभी भी चेक किया जा सके।
अभी प्रदेश में चेकपोस्ट की यह है व्यवस्था
प्रदेश में चल रहे 40 स्थायी चेकपोस्टों में से 19 इंटीग्रेटेड चेकपोस्टों (MP Checkpost News) का संचालन एमपीआरडीसी और मध्य प्रदेश की बार्डर पर चेकपोस्ट डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के बीच हुए अनुबंध के अंतर्गत हो रहा है।
संबंधित खबर: Morena News: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व MLA राकेश मावई BJP में शामिल, टिकट कटने से थे नाराज
अवैध वसूली के चलते चेक पोस्ट बंद
कुछ प्रदेशों में परिवहन चेक पोस्ट (MP Checkpost News) व्यवस्था पहले ही बंद हो गई है। जब जुलाई 2023 में इन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के वीडियो वायरल हुये थे, तब प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा, करहाल, रानीगंज तिगेला और राजना अस्थायी चेक पोस्ट को परिवहन विभाग ने बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: धनखड़-शाह आएंगे छत्तीसगढ़, विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
‘सभी को खुश नहीं रख सकता’ रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट