Advertisment

Raipur: 4 युवक सऊदी अरब में फंसे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश मंत्री से की मुलाकात

Raipur: 4 युवक सऊदी अरब में फंसे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश मंत्री से की मुलाकात Raipur: 4 youths stranded in Saudi Arabia, BJP State President met Foreign Minister

author-image
Bansal News
Raipur: 4 युवक सऊदी अरब में फंसे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश मंत्री से की मुलाकात

Raipur: छत्तीसगढ़ के 4 युवकों के सउदी अरब में फंसने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि काम की तलाश में वे सउदी गए थे लेकिन वे वहीं फंस गए। युवकों की मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आगे आए है। इस मामले को लेकर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर से मुलाकात की है।

Advertisment

publive-image

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश मंत्री जयशंकर से मिलने के बाद कहा, "दुर्ग जिले के डोमा गांव के निवासी गोपाल साहू, गौचत यादव, अपने दो अन्य साथियों के साथ नौकरी के लिए सऊदी अरब गए हुए है। वें वहां परेशान है। मैनें विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया है कि छ्तीसगढ़ के चारों बेटों को देश वापस लाने के आवश्यक कार्यवाही करें। ऐसा मैनें विदेश मंत्री से निवदन किया है।"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विदेश मंत्री को लिखे औपचारिक पत्र के अनुसार,  1 लाख रूपये की राशि लेकर डोमा गांव के 4 युवकों को सऊदी अरब में नौकरी के लिए DAMMAN CENTRAL CAST FACTORY, SAUDI ARABIA भेजा गया, परन्तु वहां के हालात कुछ और है। पत्र के अनुसार, लोगों से 18-20 घंटे काम लिया जा रहा है वहीं खाने और रहने की सही व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है।

Advertisment

publive-image

raipur CG news S Jaishankar Arun Sao cg state president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें