Advertisment

निशातपुरा में करंट से झुलसे 4 युवक: पंडाल में माइक वायर ठीक करते वक्त हुआ हादसा, 3 घायल एक की हालत गंभीर

Bhopal News: निशातपुरा में करंट से झुलसे 4 युवक, पंडाल में माइक वायर ठीक करते वक्त हुआ हादसा, 3 घायल एक की हालत गंभीर

author-image
Manya Jain
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में स्थित रतन कॉलोनी में दुर्गा उत्सव के दौरान दुर्घटना हुई है। जिसमें दुर्गा उत्सव समिति के चार सदस्य करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब समिति के सदस्य पूजा पंडाल में लगे माइक की डोरी को सुधारने का प्रयास कर रहे थे.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक डोरी ठीक करते समय गलती से हाईटेंशन (Nishatpura accident) लाइन के संपर्क में आने से उन्हें करंट लग गया, जिससे सभी सदस्य झुलस गए.

हादसे के तुरंत बाद समिति के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की. घायलों में एक युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है। सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें: MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: 21 अक्टूबर को पीएम रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट

करंट से झुलसे ये युवक

बता दें इस दुर्घटना में झुलसने वाले युवकों का नाम माखन साहू, विपिन जाटव, दिनेश जाटव और रोहन अहिरवार बताया जा रहा है. बीते रात दुर्गा पंडाल में नवमीं के चलते कार्यक्रम चल रहे थे.

इस दौरान माइक का वायर ख़राब हो गया, जिसे (4 youths injured by current shock) सुधारने के लिए गए युवक को हाई टेंशन वायर से करंट लग गया. जिसकी चपेट में 3 और युवक आ गए. करंट की चपेट में आने के बाद युवकों को मुश्किलों के बाद बचाया गया.

हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर बचाव के लिए पहुंची. साथ ही इलाके की करंट सप्लाई बंद की.

 शरीर के अधिकांश हिस्सा झुलसा 

हादसे में युवकों के हाथ, पैर और मुंह सहित शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया, जिसमें 35 वर्षीय माखन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। आयोजन समिति ने सभी कार्यक्रमों को रोक दिया। साथ ही, बिजली लाइन बंद हो जाने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया।

ये भी पढ़ें: भोपाल को नई उड़ानों की सौगात: विंटर सीजन में 4 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट,भोपाल की दूसरे शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

madhya pradesh bhopal Hightension wire Nishatpura accident 4 youths injured by current shock Electric shock accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें