हादसे के तुरंत बाद समिति के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की. घायलों में एक युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है। सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें: MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: 21 अक्टूबर को पीएम रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट
करंट से झुलसे ये युवक
बता दें इस दुर्घटना में झुलसने वाले युवकों का नाम माखन साहू, विपिन जाटव, दिनेश जाटव और रोहन अहिरवार बताया जा रहा है. बीते रात दुर्गा पंडाल में नवमीं के चलते कार्यक्रम चल रहे थे.
इस दौरान माइक का वायर ख़राब हो गया, जिसे (4 youths injured by current shock) सुधारने के लिए गए युवक को हाई टेंशन वायर से करंट लग गया. जिसकी चपेट में 3 और युवक आ गए. करंट की चपेट में आने के बाद युवकों को मुश्किलों के बाद बचाया गया.
हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर बचाव के लिए पहुंची. साथ ही इलाके की करंट सप्लाई बंद की.
शरीर के अधिकांश हिस्सा झुलसा