Bhopal News: भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में स्थित रतन कॉलोनी में दुर्गा उत्सव के दौरान दुर्घटना हुई है। जिसमें दुर्गा उत्सव समिति के चार सदस्य करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब समिति के सदस्य पूजा पंडाल में लगे माइक की डोरी को सुधारने का प्रयास कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक डोरी ठीक करते समय गलती से हाईटेंशन (Nishatpura accident) लाइन के संपर्क में आने से उन्हें करंट लग गया, जिससे सभी सदस्य झुलस गए.