Advertisment

4 Smartphones Under Rs 6000: अब आम आदमी भी ले सकेगा स्मार्टफोन, कीमत कर देगी आपको हैरान

नई दिल्ली।मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन 4 Smartphones Under Rs 6000 लॉन्च हो गए हैं। ऐसे में उनकी कीमत भी काफी ज्यादा है। ऐसे में आज हम आपको सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी ​कीमत छह हजार रुपए से कम है और इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं। कम पैसों में जो लोग अच्छा मोबाइल तलाश रहे हैं। उनके लिए ये बेस्ट हैं।

author-image
Bansal news
4 Smartphones Under Rs 6000: अब आम आदमी भी ले सकेगा स्मार्टफोन, कीमत कर देगी आपको हैरान

नई दिल्ली।मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन 4 Smartphones Under Rs 6000 लॉन्च हो गए हैं। ऐसे में उनकी कीमत भी काफी ज्यादा है। ऐसे में आज हम आपको सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी ​कीमत छह हजार रुपए से कम है और इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं। कम पैसों में जो लोग अच्छा मोबाइल तलाश रहे हैं। उनके लिए ये बेस्ट हैं।

Advertisment

बजट फ्रेंडली है Micromax iOne
माइक्रोमैक्स का Micromax iOne बहुत पॉपुलर फोन है। ये 2200 mAh की बैटरी के साथ फ्लिपकार्ट पर 5299 रुपये में खरीद जा सकता है। इस फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले है। वहीं 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक स्टोरेज बढ़ जाता है। Micromax iOne में 5MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

5299 रुपये में 3000mAh की बैटरी
फ्लिपकार्ट से 5299 रुपये में KARBONN X21 को यूजर्स खरीद सकते हैं। मोबाइल में 5.45 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाएगा। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें KARBONN X21 में 8MP+AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फ्लिपकार्ट से 5777 रुपये में खरीद सकते हैं यूजर्स
आप फ्लिपकार्ट से LAVA Z61 Pro को 5777 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिल रहा है। LAVA Z61 Pro में 5.45-इंच का डिस्प्ले है। फोन के रियर में 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3100mAh की हैै।

Advertisment

फोन में मिल रही 2GB RAM और 16GB स्टोरेज
यूजर्स फ्लिपकार्ट से Panasonic ELUGA I6 को 5,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5.45 इंच डिस्प्ले के साथ 8MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा है। साथ ही Panasonic ELUGA I6 में 3000mAh की बैटरी है। फोन में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है। वहीं यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Breaking News viral news 4 Smartphones Under 6000 budget friendly phone mobile price surprise you smartphone news smartphones in 6000
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें