CG News: छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के रणजी और सीके नायडू ट्राफी के लिए बिलासपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिनमें रणजी ट्रॉफी टीम में वासुदेव बरेठ और सीके नायडू ट्रॉफी टीम में सनी पांडे, दीपक सिंह बघेल व मयंक यादव को चयनित किया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के सेक्रेटरी विंटेश अग्रवाल ने बताया कि सीके नायडू ट्रॉफी टीम के लिए मयंक यादव को छत्तीसगढ़ राज्य टीम का कप्तान बनाया गया है।
चयन से पहले हुई थी प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ (CG News) राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों को रणजी कैंप के लिए सिलेक्ट किया। जिसके बाद सिलेक्शन के लिए कैंप लगाकर मैच खेला गया।
संंबंधित खबर: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने की प्रेस कांफ्रेंस, स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिलेगी टिकिट
सभी जिलों के खिलाड़ियों के ट्रायल के लिए अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी के लिए टीमों का गठन किया गया। जिनमें 60 खिलाड़ियों को चयनित किया और ट्रायल लिया गया था। सिलेक्शन मैच कराने के लिए 4 ग्रुप बनाए गए। जिसके बाद स्टेट कैंप के लिए खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया गया। अंडर 23 वर्ग और सीनियर समूह के बीच सिलेक्शन क्रिकेट कराया गया था।
संघ ने दी प्लेयरों को शुभकामनाएं
संघ की ओर से शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। बेहतर प्रदर्शन की वजह से ही खिलाड़ियों को चयनित किया गया। जिले की और भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे आगे आती रहेंगी।
संंबंधित खबर:AICC New Media Coordinator: AICC ने तय किए नए मीडिया कॉर्डिनेटर, एमपी से होंगे चरणजीत सिंह सपरा
छत्तीसगढ़ (CG News) राज्य के मैच संघ के सचिव मुकुल तिवारी, बिलासपुर के क्रिकेट संघ अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, देवेंद्र सिंह, सचिव विंटेश, सुशांत राय, अनुराग वाजपेयी, महेन्द्र गंगौत्री, आलोक श्रीवास्तव, सहित सदस्यों ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें:
BCCI: घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी, इस दिन से खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी
CG Corona News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ रहा है कोरोना का डर, रायगढ़ में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज