Surajpur News: सूरजपुर में जमीन फर्जीवाडे के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार फिल्मी अंदाज में फर्जीवाड़े एक मामला सामने आया जिसने सबको चोंका कर रख दिया है.
इस फर्जीवाड़े (Surajpur News) में आरोपियों ने एक मरे हुए व्यक्ति को दस्तावेजों में जिदां किया. जिसके बाद उसके नाम फर्जी वसियत तैयार करने के बाद प्रॉपर्टी को बेच दिया.
फिर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना दिया.
संबंधित खबर:
MP Crime News: भोपाल और रीवा में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपियों का पीड़िता से यह रिश्ता
मृतक का किया पूरा उपयोग
इस मामले में आरोपियों ने एक मरे हुए व्यक्ति को कागजों पर पहले जिंदा किया.जिसके बाद व्यक्ति के नाम से फर्जी वसीयत तैयार की.
आरोपी यहाँ तक नहीं रुके उन्होंने व्यक्ति की प्रॉपर्टी को बेचने के बाद फिर से मरे चुके आदमी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना डाला.
मामला (Surajpur News) जब सामने आया जब व्यक्ति के भतीजे ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत की.
मृतक के भतीजे ने की शिकायत
सूरजपुर (Surajpur News) के पास में बसे ग्राम डुमरिया के सरपंच व सचिव सहित सात लोगों के ऊपर मृतक शिवा के भतीजे सुखिरन दास ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए.
भतीजे ने बताया कि बीते 9 जून को पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला ने टीम का गठन करते हुए मामले की तहकीकात करने के निर्देश जारी दिए थे.
जिसमें पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक शिवा पनिका जिसकी मौत 1989 में चिरमिरी में हो चुकी थी.
संबंधित खबर:
गाँव के सरपंच भी है शामिल
जानकारी के मुताबिक डुमरिया के सरपंच लोकनाथ राजवाड़े और सचिव पारस राजवाड़े ने अन्य 05 लोगों के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है.
सरपंच सहित 5 आरोपियों ने मृतक को कागजों पर जिंदा किया. फिर मृतक की प्रॉपर्टी को हासिल करने के लिए उसका फर्जी वसीयत आरोपी रामवृक्ष यादव के नाम पर तैयार कर ली.
प्रॉपर्टी को आरोपी सचिव पारस राजवाड़े के रिश्तेदार को बेच दिया. इसके बाद आरोपियों ने फिर से मृतक का एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना डाला.
पुलिस ने की कार्रवाई
बरहाल पुलिस (Surajpur News) ने इस मामले में सरपंच सचिव सहित एक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
वही 4 आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
अब देखने वाली बात होगी कि जमीन के इस फर्जीवाड़ी में और कितने आरोपी सामने आते हैं ।
ये भी पढ़े:
MP Ram Vangaman Path: पहली बार 20 साल पहले आया था श्रीराम वनगमन पथ का सुझाव, जानें अब तक कब क्या हुआ
MP Crime News: भोपाल और रीवा में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपियों का पीड़िता से यह रिश्ता
Gangster Tapan Sarkar: रायपुर से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर तपन सिंह, दुर्ग पुलिस कर सकती है बड़े खुलासे