Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, टेकलगुड़ेम में मारी गई नक्सली महिला और कमांडर-सदस्य की तस्वीर जारी

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, टेकलगुड़ेम में मारी गई नक्सली महिला और कमांडर-सदस्य की तस्वीर जारी।

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, टेकलगुड़ेम में मारी गई नक्सली महिला और कमांडर-सदस्य की तस्वीर जारी

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर।
  • टेकलगुड़ेम में मारी गई नक्सली महिला और कमांडर-सदस्य की तस्वीर जारी।
  • दोनों के शव किए गए बरामद।

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के टेकलगुड़ेम गांव में हुई मुठभेड़ में 2 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। संगठन ने मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी की है। जिसमें सेक्शन कमांडर कंपनी नंबर 2 की महिला नक्सली माड़वी राजे और बटालियन नंबर 1 का सदस्य माड़वी बोज्जा शामिल है। वहीं नारायणपुर में शुक्रवार शाम पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव बरामद किए गए हैं।

बता दें कि टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में 3 जवान शहीद और 14 जवान घायल हुए थे। नक्सलियों ने शहीदों के पास से लूटे गए सामान का वीडियो भी जारी किया है। नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में इस हमले का जिम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को बताया है। तो वहीं, सुरक्षाबलों ने दावा यह किया था, कि मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। जिसे झूठा बताया है।

संबंधित खबर:Mandla Naxalite Encounter : बड़ी कार्रवाई; 2 नक्सली ढेर, Ak47 और बंदूक बरामद

   नक्सलियों ने तस्वीर और प्रेस नोट किया जारी

नक्सलियों द्वारा तस्वीर और प्रेस नोट जारी किया गया। प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि, पुलिस फोर्स टेकलगुड़ेम में नया कैंप लगाने आई थी। जिस पर नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने हमला किया। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए, जबकि 16 से ज्यादा घायल हुए हैं।

माओवादियों का जारी प्रेस नोट।

   शहीद हुए जवानों के नाम

पवन कुमार, आरक्षक 201 कोबरा

देवन सी, आरक्षक, 201 कोबरा

आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 CRPF

संबंधित खबर:Bastar Naxalite Attack: सुकमा मुठभेड़ में बलिदान जवानों के स्‍वजनों को 10-10 की आर्थिक सहायता, CM विष्‍णुदेव साय ने की घोषणा

   घायल हुए जवानों के नाम

टी मधुकुमार

अविनाश शर्मा

मलकीत सिंह

सिपाही लांबा

मो. इरफान

ई. वेंकटेश

विकास कुमार

राजेश पंचाल

मनोज नाथ

गोपीनाथ बासू भातरी

हरेंद्र सिंह

खड़ेकर रामदास

ओमप्रकाश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article