MP News: कटनी में गुरुवार, 1 अगस्त को बड़ा सड़क हादसा हो गया। शहर के सुर्खी मोड़ के पास बस और कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत की खबर है। तीन लोगों के शव जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और जुहली गांव के रहने वाले थे। इसी परिवार को दो लोगों की कुएं में गैस रिसाव से मौत हो गई थी।
कटनी: बस ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत#Katni #sadakhasda #accident #mpnews pic.twitter.com/XLzzh8bUy8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
जानकारी के मुताबिक शहर के सुर्खी मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार में सामने से ही टक्कर मार दी।
जिससे कार आगे की ओर से ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनके शव भी अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खडसे, एएसआई राजेश कोरी सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है।
खबर अपडेट हो रही है…