कुशीनगर। उत्तरप्रदेश के शहर कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर मासूम बच्चों के लिए टॉफी मौत का निवाला बन गई। बताते चलें कि, रहस्यमयी टॉफी खाने से कसया थाने के कुडवा क्षेत्र में रहने वाले 4 बच्चों की मौत हो गई। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानें घटना की पूरी जानकारी
आपको घटना की जानकारी देते चलें तो, घटना कसया थाने के कुडवा दिलीपनगर सिसई लठउर टोले की बताई जा रही है जिसमें मृतक बच्चों की पहचान दो लड़के समेत दो लड़कियों के तौर पर हुई है। जिनकी उम्र 2 से 6 के बीच बताई जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, दरवाजे में कोई अज्ञात व्यक्ति टॉफी फेंक गया था जिसे बच्चों ने उठाकर खा ली।
घटना पर CM योगी ने दिए निर्देश
इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है इसके अलावा ट्वीट कर घटना पर दु:ख व्यक्त कर तत्काल सहायता देने और घटना को लेकर अधिकारियों को जांच करने के निर्देश जारी किए है। बताया जा रहा है कि, परिजनों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
घटना पर एडीजी का बयान
आपको बताते इस घटना के बाद गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, “टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हुई है, ऐसा लग रहा है कि पॉलीथीन में टॉफियां किसी के द्वारा फेंकी गई हैं।” फिलहाल घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है उन पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है। वादी ने बताया है कि 2 साल पहले उनके परिजनों में ऐसी ही घटना हुई थी