/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-News-5.webp)
MP News: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चार हाथियों की मौत और 7 हाथी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। शुरुआती जांच में हाथियों को जहरीला पदार्थ खिलाने की बात कही जा रही है। घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चितौली रेंज के सलखनिया बीट की है। वन विभाग का अमला जांच में जुट गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आता (MP News) है।
जहरीला पदार्थ खाने की आशंका
वन विभाग ने कोई जहरीले पदार्थ के खाने से हाथियों की मौत की आशंका जताई है। फिलहाल, वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि लम्बे समय ये यहां के किसान हाथियों द्वारा धान की फसल को बर्बाद करने से परेशान थे और कई बार अपनी परेशानी वन अधिकारियों को बता चुके थे। ऐसे में जांच का एक एंगल किसानों की ओर भी इशारा कर रहा (MP News) है।
उमरिया के जंगल में डेरा डाले हैं हाथी
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के होकर कर्नाटक से आए ये हाथी छत्तीसगढ़ से होकर मध्यप्रदेश के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में आ गए हैं। बताते हैं लम्बे समय से ये उमरिया के जंगलों में घूम रहे हैं तथा किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिसकी शिकायत अक्सर किसान प्रशासन से करते रहते (MP News) हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में विवाद: दीपावली पर बजरंग दल का पोस्टर, अपना त्योहार-अपनों से व्यवहार, मच गया सियासी बवाल
पार्क प्रबंधन करा रहा बीमार हाथियों का इलाज
घटना में करीब 7 हाथी बीमार बताए गए हैं। जिनका इलाज पार्क प्रबंधन (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) करा रहा है। जानकार बता रहे हैं कि आखिर वन विभाग एवं पार्क प्रबंधन ने किसानों की शिकायतों पर पहले से गौर क्यों नहीं किया। जिसकी वजह से ये घटना सामने आई (MP News) है।
ये भी पढ़ें: PCC की दूसरी लिस्ट जारी: नाराज नेता शामिल, 84 सेक्रेटरी और 36 संयुक्त सचिव बनाए, PAC में कमलनाथ-नकुलनाथ को भी जगह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें