Advertisment

Gujarat Earthquake BigBreaking: आज कच्छ जिले में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप ! जानमाल को नुकसान नहीं

गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Gujarat Earthquake BigBreaking: आज कच्छ जिले में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप ! जानमाल को नुकसान नहीं

अहमदाबाद। Gujarat Earthquake BigBreaking  गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Advertisment

वेबसाइट पर दी जानकारी

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। आईएसआर ने कहा कि इससे पहले, सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र जिले में खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था।

जनवरी 2001 में आया था विनाशकारी भूकंप

अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे। भूकंप से जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा था।

earthquake gujarat 2001 gujarat earthquake bhuj earthquake earthquake gujarat Earthquake in Gujarat earthquake in gujarat today Gujarat Earthquake gujarat earthquake today gujarat kutch earthquake earthquake in gujarat surat gujarat 2001 earthquake tamil gujarat 3.2 magnitude earthquake gujarat earthquacke gujarat earthquake 2001 gujarat worst earthquake latest earthquake in gujarat today earthquake in gujarat top earthquake usa earthquake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें