Advertisment

‘एशियन अमेरिकन इनॉग्रल बॉल’ में शामिल होंगे प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 19 जनवरी (भाषा) सांसदों सहित कई प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के आगामी प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होने वाले लोग ‘प्रेसिडेंशियल इनॉग्रल कमेटी’ के मंगलवार को आयोजित होने वाले आधिकारिक ‘एशियन अमेरिकन इनॉग्रल बॉल’ में शिरकत करेंगे।

Advertisment

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले अमेरिका की विविधता का जश्न मनाने और उसका सम्मान करने के लिए ‘प्रेसिडेंशियल इनॉग्रल कमेटी’ द्वारा घोषित तीन अतिरिक्त कार्यक्रमों में ‘एशियन अमेरिकन इनॉग्रल बॉल’ भी शामिल है।

इसके अलावा एक अन्य समारोह ‘वी आर वन’ अश्वेत समुदाय और अफ्रीकी प्रवासियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित लोग भाषण देंगे, प्रेरक कहानियां सुनाई जाएंगी और कई मनोरंजक प्रस्तुतियां भी होंगी।

‘लैटिनो इनॉग्रल 2021: इनहेरिटेंस, रेजिलेंस एंड प्रॉमिस’ तीसरा कार्यक्रम होगा, जिसे पीआईसी द्वारा ‘हिस्पैनिक फेडरेशन’ और 50 से अधिक सह-मेजबान संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

‘एशियन अमेरिकन इनॉग्रल बॉल’ की मेजबानी ‘इंडियन अमेरिकन एडवोकेसी एंड पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (इम्पैक्ट) करेगी।

इस कार्यक्रम को एएपीआई के आयोजकों और नेताओं समेत मशहूर हस्तियां संबोधित करेंगी और साथ ही इसमें संगीत, हास्य तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

इसमें ओएमबी के निदेशक पद के लिए नामित नीरा टंडन, सांसद एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, एंडी किम और राजा कृष्णमूर्ति, पूर्व ओलंपियन मिशेल क्वान, अभिनेता कल पेन, जॉन चो, कुमैल ननजियानी और कोली बेनेट शिरकत करेंगे। इस दौरान ‘जैपनीज ब्रेकफास्ट’ (संगीत समूह), गायिका अरी अफसर और राजा कुमार आदि प्रस्तुति देंगे।

Advertisment

पीआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ‘डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी’ के अध्यक्ष डॉ. टोनी एलेन ने कहा, ‘‘ समिति एकीकृत अमेरिका की भावना के अनुरूप इन तीन कार्यक्रमों को आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोहों संबंधी गतिविधियों के साथ जोड़ने को लेकर उत्साहित है, जो एक राष्ट्र के रूप में हमारी सबसे बड़ी ताकत ‘विविधता’ को प्रतिबिंबित करेंगे।’’

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें