Advertisment

इंदौर की सबसे डरावनी जगहें, जहां जाना तो दूर, क्रॉस करने में भी लोगों को लगता है डर

इंदौर की सबसे डरावनी जगहें, जहां जाना तो दूर, क्रॉस करने में भी लोगों को लगता हैThe most dreaded places of Indore, where far to go, people feel scared even in crossing

author-image
Bansal Digital Desk
इंदौर की सबसे डरावनी जगहें, जहां जाना तो दूर, क्रॉस करने में भी लोगों को लगता है डर

image source- @HauntedHistory2

भोपाल। इंदौर, जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है। यह मध्य प्रदेश के सबसे अधिक आबादी वाला और सबसे बड़ा शहर है। यह देश के टॉप शिक्षित शहरों में भी आता है। साथ ही प्रदेश का ये सबसे विकसित शहर है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस शहर के कुछ ऐसे इलाके भी जहां लोग जाने तक से डरते हैं। कितनी हैरानी की बात, जहां लोग इतने शिक्षित हैं। वहां भी लोग भूत प्रेत जैसी चीजों से डरते हैं। तो आईए अब हम जानते हैं कि वो कौन-कौन सी जगह है जहां जाने से इंदौरवासी डरते हैं।

Advertisment

एमजी रोड़ की खाली इमारत
इंदौर के एमजी रोड पर स्थित एक बिल्डिंग को भूतिया माना जाता है। कहा जाता है कि इस बिल्डिंग से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद इस बल्डिंग में कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसके बाद यहां रहने वाले लोगों को ने धीरे-धीरे कर के इस पूरे बिल्डिंग को खाली कर दिया। आज यह बिल्डिंग शहर के सबसे बिजी इलाके में है लेकिन फिर भी इस बिल्डिंग के आस-पास कोई नहीं भटकता। लोग यहां से पार होने में भी डरते हैं। आस-पास के लोग कहते हैं कि आज भी यहां कुछ अजीबोगरीब हरकतें होती हैं। उनका मानना है कि यहां आज भी उस महिला की आत्मा भटकती है जिसने इस बिल्डिंग से कुद कर अपनी जान दे दी थी।

लोगों को यहां पैरानॉर्मल गतिविधियों का अभास होता है। रात में लोगों को यहां किसी के चीखने-चिल्लाने की भी आवाजें आती हैं। इंदौरवासी इसे सबसे डरावनी जगह के तौर पर याद करते हैं।

सुख निवास पैलेस
इंदौर का ही दूसरा सबसे भूतिया जगह है, सुख निवास पैलेस। इसका निर्माण राजा मल्हार राव होलकर ने करवाया था। इसे इंदौर का सबसे लग्जरी पैलेस में माना जाता है। लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो ये जानते हैं कि महल इतना आलीशान होने के साथ ही भूतिया भी है। इस महल को लेकर कई किस्से प्रचलित हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यहां रात के दौरान आसपास का महौल काफी डरावाना हो जाता है। हालांकि बंसल न्यूज डॉट कॉम इन सभी किस्सों को बस लोगों द्वारा दिए गए प्रतिक्रियाओं के आधार पर लिख रहा है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

Advertisment

60 हजार रूपये में कराया गया था महल का निर्माण
बतादें कि इंदौर से करीब 11 किमी दूर भमोरी तालाब के तट पर इस पैलेस का निर्माण कराया गया है। जब इसका नर्माण कराया गया था तब इसमें 60 हजार रूपये खर्च किए गए थे। महल में ऐसे तो कई चीजे हैं जो इसे खास बनाती है। लेकिन यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है जमीन के अंदर सुरंग, जो महल और होलकर राजाओं के बीच कड़ी का काम करती थी। लोग यहां दिन में पिकनिक मनाने आते हैं।

गमले वाली पुलिया
इंदौर के गमले वाली पुलिया,एबी रोड और आईपीएस स्कूल के बीच में आती है। यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। लोगों का मनना है कि इस पुलिया पर एक चुडैल रहती है जो अचानक से सफेंद साड़ियों में गाड़ी के सामने आ जाती है। इस कारण से अक्सर यहां एक्सीडेंट होते रहते हैं। हालांकि प्रशासन का मनना था कि पुलिया छोटी थी इस कारण से एक्सीडेंट होते थे। प्रशासन ने इस पुलिया का पूर्णनिमार्ण कराया और इसका चौड़ीकरण किया गया ताकि एस्सीडेंट नहीं हो। लेकिन लोग अब भी मानते हैं कि यहां चुडैल रहती है।

काजी की चॉल
काजी की चॉल में कई परिवार रहते थे। लोगों की मानें तो इस चॉल में कई बच्चों ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी। ये घटनाएं कई बार हुईं। साल 2015 में भी ऐसी एक घटना घटी थी, एक लड़की ने बताया कि दो लड़कियों ने उसे ऐसा करने को कहा था। चॉल में रहने वाले लोग भी यहां से अजीबो-ग़रीब आवाज़ें आने की शिकायत करते रहते हैं।

Advertisment
Bansal News Bansal News Live Tv bansal news bhopal Bansal News Breaking Bansal News Hindi Bansal News Latest Hindi News Bansal News MP CG bhopal bansal news online bhopal bansal news indore Bansal News Latest today bansal news update gamle wali puliya indore haunted places in madhya pradesh in hindi kazi ki chawl indore most haunted places in indore in hindi scary house in indore Scary places of indore sukh niwas palace sukh niwas palace indore history in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें