अगले दो से तीन दिन और सताएगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जताई संभावना

MP Weather update: देशभर में कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है। हालांकि जनवरी के आखिर तक ठंड का प्रकोप कम हो जाता है, लेकिन इस बार उल्टा ही मौसम नजर आ रहा है। राजधानी समेत 18 जिले शीतलहर की चपेट में रहे। भोपाल में तापमान 5.2 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। रात में लगातार 9 घंटे पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा।
प्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का प्रकोप
भोपाल, जबलपुर, सिवनी, दतिया, सतना, सागर, रीवा, नौगांव, खंडवा, खजुराहो, गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, उमरिया, राजगढ़ और रतलाम।
इसलिए बढ़ रही ठंडी
देश के उत्तरी हिस्सा अब भी ठंड की चपेट में है तो दूसरी तरफ हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि, उत्तर-पश्चिमी हवाएं अगले दो दिनों तक जारी रहेंगी और इसी कारण पंजाब, हरियाणा, चंजीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में शीत लहर का दौर जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश सहित इन क्षेत्रों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
1 से 2 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा। इसके प्रभाव के कारण इस क्षेत्र में 1 से 2 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश के साथ ही गरज के साथ तूफान की संभावना है।