Advertisment

इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

author-image
News Bansal
इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली में इजरायल दूतावास के सामने हुए हमले की जिम्मेदारी जैश उल हिंद ने ली है। जैश उल हिंद संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। फिलहाल देश की खुफिया एजेंसियां संगठन द्वारा किए गए दावे की सत्यता की जांच कर रही है।

Advertisment

संगठन ने कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ( Telegram ) के मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि का दावा किया है। इस मैसेज में कहा गया है- ' सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करके IED हमले को अंजाम दे पाए. प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की यह एक शुरुआत है. यह भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा.'

IED blast Israeli Embassy Blast IED BLAST AT ISRAEL EMBASSY Israel blast Jaish ul Hind responsibility for the blast telegram इजरायली दूतावास ब्लास्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें