Advertisment

शीत लहर के प्रकोप में प्रदेश में 16 जिले, रायसेन में खेतों में जमी बर्फ

शीत लहर के प्रकोप में प्रदेश में 16 जिले, रायसेन में खेतों में जमी बर्फ

author-image
News Bansal
शीत लहर के प्रकोप में प्रदेश में 16 जिले, रायसेन में खेतों में जमी बर्फ

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस हफ्ते अचानक ठंडी बढ़ गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात राजधानी भोपाल में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में शीत लहर चली। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में रात को ओस की बूंदें बर्फ में बदल गईं। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में रात का पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड का कारण उत्तर की सर्द हवाओं को बताया जा रहा है।

Advertisment

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटे इसी तरह ठंड से भरे रहेंगे। वहीं पश्चिमी हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका प्रभाव सीधे मध्यप्रदेश पर नहीं पड़ेगा। लेकिन इसके कारण तापमान थोड़ा बढ़ेगा, हालांकि अभी ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा।

इन जिलों में शीत लहर

दतिया, सतना, सागर, रीवा, नौगांव, खंडवा, खजुराहो, गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह, भोपाल, बैतूल, उमरिया, राजगढ़ और रतलाम में कोल्ड वेव रही। जबकि जबलपुर और सिवनी में सेवियर कोल्ड वेव के कारण कड़ाके की ठंड रही। यह रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।

इन जिलों में रहा कोल्ड-डे

मौसम विभागों के अनुसार, तेज सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है, इसी कारण कोल्ड-डे के साथ ही शीत लहर भी चल रही है। प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों के कोल्ड-डे रहा। इंदौर, उज्जैन, खंडवा, राजगढ़, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, नरसिंगपुर, मंडला और खजुराहो में ठंड का कहर रहा।

Advertisment
mp weather update 16 districts madhya pradesh weather news update Outbreak of cold wave season cold wave in bhopal snow on crop snow on leaves of crop weather news update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें