Advertisment

Ahmedabad serial blast case: भारत में पहली बार 38 लोगों को फांसी की सजा

Ahmedabad serial blast case: भारत में पहली बार 38 लोगों को फांसी की सजा 38 people sentenced to death in ahmedabad serial blast case vkj

author-image
deepak
Ahmedabad serial blast case: भारत में पहली बार 38 लोगों को फांसी की सजा

Ahmedabad serial blast case: भारत के इतिहास में पहली बार किसी अदालन ने 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में अदालत ने आज दोषियों को सजा सुना दी है। मामले पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने मामले में 49 में से 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। सभी दोषियों को IPC 302, UAPA के तहत फांसी की सजा सुनाई है। वही अदालत ने बचे 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। हालांकि आपकों बता दें कि अदालत का यह बड़ा फैसला एक रिकॉर्ड बन गया है। क्योंकि भारत के इतिहास में अभीतक एकसाथ इतने लोगों को फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है।

Advertisment

बम धमाके में हुई थी 56 लोगों की मौत

साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में 26 जुलाई को लगातार बम धमाके किए गए थे। जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बम धमाकों मेंं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मामले को लेकर अदालत में 13 साल से सुनवाई हो रही थी। अदालत ने मामले में दोषी 49 लोगों में से 28 लोगों को बरी कर दिया था। मामले में विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था।

इतिहास में पहली बार 38 लोगों को फांसी

बता दें कि भारत में एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जो एक रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले राजीव गांधी हत्या केस में लोअर कोर्ट ने 26 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

अस्पतालों में किए थे दो धमाके

अहमदाबाद में आतंकियों ने कुल 21 बम धमाके किए थे जिनमें से दो धमाके सिविल अस्पताल और एलजी अस्पताल में किए थे। आतंकियो ने धमाकों में घायल हुए लोगों को जहां भर्ती कराया जा रहा था वहां साइकल पर टिफिन बम से किया था। इन धमाको में इंडियन मुजाहिद्दीन और स्टुडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के आतंकी शामिल थे। सबसे बड़ी बात यह है कि आतंकियों ने धमाको से पहले मीडिया को मेल के जरिए धमाके रोकने की चुनौती दी थी। बम धमाकों में 35 मामले दर्ज किए गए थे। जिनमें अहमदाबाद में 20, सूरत में 15 मामले दर्ज किए गए थे। मामलों में कुल 78 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की गई थी जिसमें से 1 आरोपी को सरकारी गवाह बनाया गया था। मामले में 9 आरोपी अभी भी फरार हैं।

Advertisment
blast Ahmedabad bomb blast 2008 ahmedabad serial blast case ahmedabad serial blast ahmedabad serial blast 2008 ahmedabad serial blast case ahmedabad serial bomb blast ahmedabad serial bomb blast case 2008 Ahmedabad Blast 2008 ahmedabad blasts 2008 gujarat blast accused 49 लोग दोषी करार 56 people were killed in 2008 ahmedabad serial blast ahmedabad 2008 blast ahmedabad 2008 blast accused arrested news ahmedabad bomb blast accused Ahmedabad Bomb Blast Case Ahmedabad Bomb Blast Case News Ahmedabad Serial Blast Hindi News bihar ats arrests accused in 2008 serial blast case Bomb Blast Hindi News bomblast in ahmedabad gujarat blast Gujarat Court Gujarat Court Acquitted 28 People Gujarat Court Convicted 49 Special court in Gujarat अहमदाबाद बम ब्लास्ट अहमदाबाद ब्लास्ट केस गुजरात कोर्ट का फैसला गुजरात स्पेशल कोर्ट सीरियल बम ब्लास्ट केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें