Advertisment

दंतेवाड़ा थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में खुलासा: मारे गए 38 नक्सलियों से बरामद किए हथियार, जवानों से लूटे थे हथियार

Dantewada News: दंतेवाड़ा थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में खुलासा, मारे गये 38 नक्सलियों से बरामद हथियारों का खुलासा, जवानों से लूटे हथियार किए जब्‍त

author-image
Sanjeet Kumar
Dantewada News

Dantewada News

रिपोर्ट: अनीश सिंह परिहार, दंतेवाड़ा

Dantewada News: छत्‍तीसगढ़ में बीते 4 अक्टूबर को थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में जवानो ने  2 करोड़ 62 लाख के ईनामी कुल 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। अब तक का छतीसगढ़ (Dantewada News) के इतिहास में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता जवानों के हाथ लगी। जिनके पास से अत्याधुनिक  हथियार 1 नग LMG (लाइट मशीन गन), 4 नग एके 47, 6 नग  SLR (सेल्फ लोडिंग रायफल), 3 नग इंसास, 2 नग 303 बन्दूक समेत कई देशी हथियार बरामद किए थे।

Advertisment

अब इन्ही बरामद हथियारों (Dantewada News) के बट नम्बर से पुलिस छतीसगढ़ राज्य के सभी अलग-अलग नक्सल प्रभावित थानों से  हथियारों की शिनाख्त की सूचना जुटा रही थी। अबतक पुलिस को मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की जानकारी मिली है, जिन हथियारों को लूटने के लिए नक्सलियों ने एक एसपी सहित कुल  121 जवान  शहीद और 68 जवानो को घायल कर नक्सलियों लूटे थे।

बरामद हथियारों की शिनाख्त

Dantewada CG News

एलएमजी-  24-04-2017 सुकमा जिले के बुरकापाल कैम्प (Dantewada News) के पास नक्सलियों ने एम्बुश करके 25 जवानो को शहीद और 7 जवानो को घायल कर दिया था।

एके 47 राइफ़ल- 9/06/2011 को नारायणपुर जिले के कैम्पझारा से गश्त पर निकले जवानो पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे।

Advertisment

एके 47 रायफल- 24/01/2018 नक्सलियों ने इरपानार के पास घात लगाकर जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी घटना में 4 जवान शहीद और 11 जवान घायल हो गए थे।

एके 47 रायफल- 3-4-2021 को बीजापुर जिले के जूनागुड़ा-टेकलगुड़ा में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ हुई थी, घटना में हमारे 22 जवान शहीद और 31 जवान घायल हो गए थे।

यूबीजीएल - 18.5.2016 को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना से संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया था। इन्ही सदिग्ध नक्सलियों में एक ने रात में सहायक आरक्षक का हथियार चुराकर फरार हो गया था।

Advertisment

एसएलआर बन्दूक-  13-05-2003 को गीदम थाने में नक्सलियों ने हमला कर हथियार लूट लिए थे। घटना में 3 जवान भी शहीद हो गए थे।

एसएलआर बन्दूक- 10-5-2003 को धमतरी जिले के ग्राम मांदागिरी पुलिस वाहन को नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर उड़ाने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। घटना में 11 जवान,1 गोपनीय सैनिक,1 निजी वाहन चालक शहीद हो गए थे,  तो वहीं एक एसपीओ जवान और 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इंसास रायफल- 25.06.2008 को नारायणपुर जिले के ग्राम नटूमपारा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। घटना में 3 जवान शहीद हो गये थे।

Advertisment

इंसास रायफल- 12-07-2009 को मोहला-मानपुर में कोरकोट्टी के पास एम्बुश लगाकर एसपी विनोद चौबे सहित 25 जवानो को शहीद कर दिया था। साथ ही इस घटना में 2 जवान घायल भी हो गये थे।

इंसास रायफल- 11.03.2014 को सुकमा जिले के ग्राम टहकवाड़ा (Dantewada News) में नक्सलियों ने दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर गश्त पर निकले जवानो पर एम्बुश कर हमला बोल दिया। इस नक्सली हमले में हमारे सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद व जिला पुलिस बल के 4 जवान शहीद और 1 ग्रामीण भी मारा गया था। साथ ही 3 जवान घायल भी हो गये थे।

SLR- 09-12-2006 दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थानाक्षेत्र के माईन्स एरिया में नक्सलियों ने हमला बोल दिया था। घटना में सीआईएसएफ के 8 जवान शहीद और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: PCC चीफ Deepak Baij पर गुजरात पुलिस ने दर्ज किया मामला,गुजरात की छवि बिगाड़ने का आरोप

नक्‍सलवाद को खत्‍म करने तय की डेड लाइन

2003 से लेकर 2021 तक नक्सलियों (Dantewada News) ने बस्तर के अंदरूनी इलाको में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने की एक डेड लाइन दे दी है। जिसके बाद से ही लगातार नक्सलगढ़ में फोर्स दाखिल होकर नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रही है।

थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में भी दंतेवाड़ा (Dantewada News) एसपी गौरव रॉय और ऑपरेशन को लीड कर रहे एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में ऐतिहासिक सफलता नक्सलियों का एनकाउंटर करते हुए नक्सलियों की पीएलजीए(प्यूपिल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नम्बर 06 का पूरा सफाया कर दिया। इस मुठभेड़ की सबसे बड़ी बात यह रही कि हमारे जवानो ने नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले अबूझमाड़ की पहाड़ियों को घने रात के अंधेरे में भेदते हुये बिना नुकसान उठाये बड़ी सफलता रच दी।

ये खबर भी पढ़ें: Amla Navami 2024: अक्षय नवमीं पर आंवला के अलावा इन दो पौधों का पूजन भी है जरूरी, घर में लगाने से आएगी सुख-समृद्धि

Dantewada Police dantewada news Dantewada Naxalites Thulathuli-Nendur encounter Naxalites encounter Naxali weapons
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें