Advertisment

37th National Games 2023: गोवा में होगा 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन ! खेलों की तिथियों का बाद में होगा फैसला

author-image
Bansal News
37th National Games 2023:  गोवा में होगा 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन ! खेलों की तिथियों का बाद में होगा फैसला

नई दिल्ली। 37th National Games 2023 भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को पुष्टि की कि 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा। गोवा की राज्य सरकार ने आईओए को अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है।

Advertisment

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने गोवा के खेल सचिव अजित राय को भेजे गए पत्र में कहा‘‘ आईओए गोवा में 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए गोवा सरकार के समर्थन से खुश है और गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए आईओए की स्वीकृति प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोवा का प्रतिनिधिमंडल 12 अक्टूबर 2022 को गुजरात के सूरत में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आईओए का ध्वज ग्रहण कर सकता है।’’

भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि कहा कि इन खेलों की तिथियों का फैसला बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘ 37वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों का फैसला 19वें एशियाई खेलों की तिथियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा जिन का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर 2023 के बीच चीन के हांगझू में होना है।’’ गोवा को 2008 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य इनका आयोजन करने में असफल रहा। इस कारण आईओए को 36 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गुजरात को सौंपनी पड़ी थी जिसने कम अवधि में इनका आयोजन करने पर सहमति जताई थी। पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन केरल में 2015 में किया गया था जबकि गोवा को नवंबर 2016 में इनकी मेजबानी करनी थी।

indian olympic association ioa national games national games 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें