Advertisment

अलर्ट! जेईई के नाम पर पैसे वसूल रही फर्जी साइट, एनटीए ने प्रतिभागियों को किया सतर्क

अलर्ट! जेईई के नाम पर पैसे वसूल रही फर्जी साइट, एनटीए ने प्रतिभागियों को किया सतर्क

author-image
News Bansal
अलर्ट! जेईई के नाम पर पैसे वसूल रही फर्जी साइट, एनटीए ने प्रतिभागियों को किया सतर्क

भोपाल: IIT में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेस एग्जाम ( JEE) के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट प्रतिभागियों से पैसे वसूल कर रही है। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने एक नोटिस जारी किया है। एनटीए का कहना है कि कुछ फर्जी वेबसाइट जेईई के नाम पर प्रतिभागियों से ऑनलाइन एप्लीकेशन और फीस वसूल कर रही है। इसलिए किसी पर भी भरोसा ना करें।

Advertisment

हालांकि, शहर के कई छात्र इन फर्जी वेबसाइट की शिकायत एनटीए से कर चुके हैं। छात्रों ने बताया कि सर्च इंजन पर जेईई सर्च करने के दौरान उन्हें जेईई गाइडेंस नाम की वेबसाइट दिखी, जिसमें वो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन गाइडेंस सहित पढ़ाई की सामग्री और परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देने वाली वेबसाइट है। जिसके लिए वो दो हजार रुपये शुल्क वसूल रहे हैं।

एनटीए ने नोटिस में कहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने जेईई मेन्स 2021 ( JEE Mains 2021) के नाम पर jeeguide.co.in बनाई है। इस यूआरएल के जरिए प्रतिभागियों से पैसे वसूले जा रहे हैं। [email protected] और 931124507 मोबाइल नंबर से भी इस मामले में आगे की बात करने के लिए कहा गया है।

Bansal News Bansal News MP CG nta bansal news update JEE Mains jee mains 2021 jeeguide.co.in NATIONAL ELIGIBILITY TEST national eligibilty test NTA alerted participants
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें