Advertisment

1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल को लेकर भी निर्देश

1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल को लेकर भी निर्देश

author-image
News Bansal
1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल को लेकर भी निर्देश

भोपाल: केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना की नई गाइड-लाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से मल्टीप्लेक्स व सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। इसके अलावा स्विमिंग पूर में भी अब सभी को जाने की अनुमित रहेगी। दरअसल, बुधवार को गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

सरकार ने कहा कि अब सिनेमा हॉल और थिएटर ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। इससे पहले इन्हें सिनेमा हॉल को 50% कैपेसिटी के साथ ही खोला जा रहा था और स्विमिंग पूल में सबको जाने की अनुमति नहीं थी। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार केंद्र की गाइड लाइन के आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एसओपी (SOP) जारी करेगा। इसके बाद एक-दो दिन में गृह मंत्रालय इस संबंध में आदेश जारी कर देगा।

बता दें कि केंद्र सरकार ने अनलॉक -5 की गाइड लाइन 30 सितंबर को जारी की थी। जिसके मुताबिक 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल 50% कैपेसिटी के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन केवल मल्टीप्लेक्स खोले गए थे। जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल नहीं खोले गए थे। इन सिनेमा हॉल संचालकों का कहना था कि घाटे में फिल्म नहीं दिखा सकते हैं।

भोपाल में 36 स्क्रीन

10 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर
2 मिनिप्लेक्स में 4 स्क्रीन
5 मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन

Advertisment

इंदौर में 52 स्क्रीन

6 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर
2 मिनिप्लेक्स में 8 स्क्रीन
4 मल्टीप्लेक्स में 38 स्क्रीन

madhya pradesh chattisgarh news SWIMMING POOL mp cg news in hindi corona guidlines MP news madhya pradesh news cinema hall Central government central government job madhya pradesh cinema halls re open
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें