Image source: twitter @jansampark mp
भोपाल: मप्र में अब किसानों को खसरा खतौनी सीएम हेल्पलाइन के जरिए मिलेगी। सोमवार को सीएम शिवराज इस नई सेवा की शुरूआत करने वाले है। खसरा खतौनी अबतक लोक सेवा केंद्रों से ही मिलती थी।
कैसे काम करेगी सेवा?
खसरा खतौनी के दस्तावेज हासिल करने के लिए किसान को सीएम हेल्पलाइन में इसकी मांग करना होगी। निर्धारित शुक्ल जमा करने के बाद राजस्व विभाग दस्तावेजों के लिंक ईमेल या वाट्सएप पर पर भेज देगा और एक दिन में ये सुविधा मिलेगी।
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मिंटो हॉल भोपाल से लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचारों का शुभारंभ कर रहे हैं। #SushasanMP https://t.co/sRVD52xXog
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 25, 2021
लोकसेवा गारंटी कानून के 10 साल
मप्र में लोक सेवा गारंटी कानून को सोमवार को दस साल पूरे हो रहे है। 2010 में सरकार ये कानून लेकर आई थी जिसमें तय समय पर लोगों को सुविधाएं दी जाती है। हाल में सरकार ने इसमें बदलाव किया है। कानून के तहत तय समयसीमा में अनुमति से जुड़ी सेवा नहीं मिलती तो अगले दिन पोर्टल से खुद ही जारी हो जाएगी।
लोक सेवा गारंटी कानून के दस साल पूरे होने पर सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और कमिश्नर से भी संवाद करेंगे। साथ उन अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। निवाड़ी, ग्वालियर और झाबुआ जिले को लोक सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।