Advertisment

INDORE RAPE CASE : बैंक के मुख्य प्रबंधक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने हिरासत में लिया

इंदौर। शहर में पंजाब नेशलन बैंक के मुख्य प्रबंधक INDORE RAPE CASE को पुलिस ने 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर कर ब्लैकमेल करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। शहर के तुकोगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

author-image
Bansal News
indore Rape News: स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। शहर में पंजाब नेशलन बैंक के मुख्य प्रबंधक INDORE RAPE CASE को पुलिस ने 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर कर ब्लैकमेल करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। शहर के तुकोगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

पुलिस ने उसे हिरासत में लिया
पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब नेशलन बैंक के मुख्य प्रबंधक ने पहले उससे दोस्ती की फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसका शोषण किया। पीड़िता ने इस मामले में जब थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई तो बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

बैंक मैनेजर की एक और साथी पहले ही जेल में

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने अपने टीचर को मैसेज करके बताया था कि वह सुसाइड कर रही है। टीचर ने तुरंत उसके परिवार से संपर्क किया। परिवार ने उसे आत्महत्या से रोका और कारण जानने की कोशिश की। बाद में पीड़िता के पूरी बात बताई तो आरोपी पर मामला दर्ज कराया गया। मामले में बैंक मैनेजर की एक और साथी पहले ही जेल में है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi rape case INDORE RAPE CASE rape case news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें