Advertisment

Trains Cancelled: तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे का मेगा ब्लॉक, रायपुर से गुजरने वाली ये 37 ट्रेनें रद्द

Trains Cancelled: अनुपपुर-न्यू कटनी जंक्शन घुंनघुटी में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते रायपुर से होकर गुजरने वाली 37 ट्रेनें रद्द हुइ हैं।

author-image
Rahul Sharma
CG Trains Cancelled: छत्‍तीसगढ़ की 30 ट्रेनें 9 से 19 जनवरी तक रद्द, यहां देखें लिस्‍ट

   हाइलाइट्स

  • तीसरी लाइन निर्माण कार्य के लिये रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक
  • रायपुर से होकर गुजरने वाली 37 ट्रेन हुई कैंसिल
  • कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट से होकर चलेगी
Advertisment

Trains Cancelled: अनुपपुर-न्यू कटनी जंक्शन घुंनघुटी में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते रेलवे का मेगा ब्लॉक लगा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के रायपुर से होकर गुजरने वाली 37 ट्रेनें रद्द हुई हैं।

ये ट्रेनें 18 फरवरी से 6 मार्च तक प्रभावित हुई है। वहीं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे अधिकृत पूछताछ पर ट्रेन का अपडेट शेड्यूल पता कर ही अपनी यात्रा करें।

   दुर्ग-अजमेर और सांतरगाछी एक्सप्रेस रद्द

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस और 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द (Trains Cancelled) रहेगी।

Advertisment

इसी तरह 25 फरवरी को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 26 फरवरी को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

   दुर्ग और गोदिंया के बीच जनशताब्दी रद्द

24 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द (Trains Cancelled) रहेगी। 5 मार्च को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: Jain Muni Acharya Vidyasagar: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने छोटी उम्र में आध्यात्मिकता को अपनाया, अब तक दी 505 दीक्षा

Advertisment

   ये गाड़िया हुई हैं रद्द

20 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
20 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
19 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 से 27 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
22 एवं 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
21 एवं 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 एवं 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

   24 फरवरी और 6 मार्च को ये ट्रेनें रद्द

24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल सहित 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल और 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द (Trains Cancelled) रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08713 गोंदिया-गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Farmers Protest Live: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसान, सरकार से आज चौथे दौर की बातचीत, हरियाणा में 19 फरवरी तक इंटरनेट बंद

   ये गाड़ियां हुई डायवर्ट

18 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

19 फरवरी से 24 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

railway enquiry Train Late" trains cancelled railway passengers troubled train update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें