Advertisment

Case Against Google: इस देश के 36 राज्यों ने Google के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए क्यों

Case Against Google: इस देश के 36 राज्यों ने Google के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए क्यों, 36 states of this country filed Case Against Google know why

author-image
Shreya Bhatia
Case Against Google: इस देश के 36 राज्यों ने Google के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए क्यों

वाशिंगटन। (भाषा) अमेरिका के 36 राज्यों और वाशिंगटन डीसी ने गूगल के खिलाफ मुकदमा कर आरोप लगाया है कि सर्च इंजन कंपनी द्वारा अपने एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर नियंत्रण एकाधिकार विरोधी कानूनों का उल्लंघन है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि गूगल प्ले स्टोर में कुछ खास अनुबंधों और अन्य प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण के जरिए गूगल ने एंड्रॉइड उपकरण उपयोगकर्ताओं को मजबूत प्रतिस्पर्धा से वंचित कर दिया है।

Advertisment

publive-image

इसमें आगे कहा गया कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उपयोगकर्ताओं अधिक विकल्प मिल सकते हैं और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, जबकि मोबाइल ऐप की कीमतों में भी कमी आ सकती है। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल जेम्स और उनके साथियों ने गूगल पर यह आरोप भी लगाया कि ऐप डेवलपर को अपनी डिजिटल सामग्री को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से बेचने के लिए मजबूर किया जाता है और इसके लिए गूगल को अनिश्चित काल के लिए 30 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता है। जेम्स ने आरोप लगाया, ‘‘गूगल ने कई वर्षों तक इंटरनेट के गेटकीपर के रूप में काम किया है, लेकिन हाल ही में, यह हमारे डिजिटल उपकरणों का गेटकीपर भी बन गया है, जिसके चलते हम उन सभी उस सॉफ्टवेयर के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं, जिसका हम हर दिन उपयोग करते हैं।'

News latest news news in hindi Headlines बिज़नस न्यूज़ Samachar अमेरिका america 36 states sue google case against google Google google ki khabar google latest news google latest update google news update गूगल गूगल की खबर गूगल पर मुकदमा गूगल लेटेस्ट ट्रेंड गूगल लेटेस्ट न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें