Advertisment

Chamoli Glacier Update: सुरंग में मलबा बना बाधा, 100 मीटर पर अटका काम, अब तक मिले 35 शव, 170 लापता

सुरंग में मलबा बना बाधा, 100 मीटर पर अटका काम, अब तक मिले 35 शव, 170 लापता, 35 bodies found and 170 missing in Chamoli Glacier Update

author-image
Bansal news
Chamoli Glacier Update: सुरंग में मलबा बना बाधा, 100 मीटर पर अटका काम, अब तक मिले 35 शव, 170 लापता

देहरादून। (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में आज एक और शव मिलने से आपदा में मरने वालों की संख्या 35 हो गई जबकि 169 अन्य लोग अभी लापता हैं। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि जिले के गौचर क्षेत्र से एक और शव बरामद हुआ है जिसके साथ ही अब तक आपदा ग्रस्त क्षेत्र के अलग—अलग स्थानों से 35 शव बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा, 169 अन्य लोग अभी भी लापता हैं जिनमें तपोवन सुरंग में फंसे 25—35 लोग भी शामिल हैं।

Advertisment

प्रियंका गांधी पहुंची दून, आपदा पर दुख जताया

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार सुबह 10:30 पर अचानक ही दून पहुंच गईं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रियंका का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वह किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सहारनपुर रवाना हो गईं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने चमोली आपदा पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने सूचना दी

प्रशासन ने रविवार सात फरवरी को बरामद शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव और राहत अभियान जोरों से चलाया जा रहा है और कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरंग में कम जगह होने के कारण खुदाई के काम में एक बार में केवल दो एक्सकेवटर ही लगाए जा सकते हैं जो लगातार काम में जुटे हैं। ऋषिगंगा घाटी में रविवार को लाखों मीट्रिक टन बर्फ के एक साथ फिसलकर नीचे आने से बाढ आ गयी थी जिससे ऋषिगंगा और तपोवन—विष्णुगाड परियोजनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें काम कर रहे लोग लापता हो गए।

bada hadsa glacier 170 people feared dead apatkaal glaciers breaking in uttarakhand glaciers in himalayas Chamoli Glacier Update ministry of uttarakhand uttrakhand police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें