दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले मिलते जा रहे है वहीं पर दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 393 नये मामले सामने आये, इस दौरान 709 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 2 की मृत्यु हुई है। और संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही। राजधानी में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पढ़े पूरी खबर
आपको बता दें की पिछले कई दिनों से प्रदेश में प्रतिदिन मामले में वृद्धि देखी जा रही है। वही अब कोरोना के मामलों तेजी से वृद्धि दिख रही है। वही स्वास्थय विभाग की मानें तो उनका कहना है की यह वृद्धि कोई खास वृद्धि नही है। यहां 24 घंटो में 393 नए मामले सामने आए है. जिसमें 2 की मृत्यु हुई है। प्रदेश में अब तक कुल सक्रिय मामला 2910 पहुंच गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 393 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 709 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 2 की मृत्यु हुई है।
सक्रिय मामले: 2910 pic.twitter.com/5Cpkv0CGtB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2022