Advertisment

दिवाली के पहले नकली मावा भंडार: एमपी के इस जिले में 300 kg की खेप जब्त, गुजरात से लाए थे आरोपी, थाने में बनवाई मिठाई

Nakli Mawa: दिवाली के पहले खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 300 किलो नकली मावा (खोआ) जब्त किया है।

author-image
Rohit Sahu
दिवाली के पहले नकली मावा भंडार: एमपी के इस जिले में 300 kg की खेप जब्त, गुजरात से लाए थे आरोपी, थाने में बनवाई मिठाई

Nakli Mawa: दिवाली के पहले खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 300 किलो नकली मावा (खोआ) जब्त किया है। यह मावा कई दुकानों पर खपाया जाता और दिवाली के त्योहार पर कई घरों में पहुंचता। आरोपी  गुजरात के अहमदाबाद से मावा लाए थे। अधिकारियों ने बताया कि बस पार्सल सेवा के जरिए खेप उज्जैन पहुंची थी। पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर सुबह करीब 7 बजे जिले के देवास गेट बस स्टैंड पहुंचकर मिलावटी मावा बरामद किया।

Advertisment
चेकिंग के लिए थाने में बनवाई मिठाई

टीम नकली मावा को लेकर थाने खाद्य विभाग की टीम थाने पहुंची। जहां पुलिस ने भट्टी मंगाकर इस मावा से मिठाई बनवाकर देखी। खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि मावा गुजरात के अहमदाबाद से लाया गया है। इसे दुकानों पर सप्लाई किया जाना था जिससे त्योहार के सीजन में यही खराब मावा घरों तक पहुंच जाता। बसंत शर्मा ने बताया कि गुजरात की एक बस से नकली मावा आने की सूचना मिली थी। जूनियर खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया टीम के साथ देवास नाका बस स्टॉप पर सिटी लिंक के ऑफिस पहुंचे। यहां अहमदाबाद से आई बस से जय श्री कृष्णा रजवाड़ी स्वीट के नाम से 10 पैकेट उतरे थे। ये पैकेट मिठाई के नाम से भेजे गए हैं। इनको चेक किया तो 300 किलो नकली मावा मिला।

दुकान मालिक से पूछताछ

देवास गेट पुलिस ने श्री कृष्णा रजवाड़ी स्वीट के ऑनर प्रवीण जैन को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि नकली मावा 160 रुपए किलो में खरीदा गया था। इसे उज्जैन में यह 200 से 260 रुपए किलो के भाव में बेचा जाना था। विभाग की टीम ने दुकान मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि प्रवीण जैन के पास मिठाई बेचने का लाइसेंस नहीं था।

यह भी पढ़ें: बुदनी उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भरा पर्चा, नामांकन रैली में शामिल हुए सीएम मोहन, शिवराज और वीडी शर्मा

Advertisment
How To Identify Fake Or Pure Mawa Mawa Adulteration Mawa Test Kit Nakli Khoya Ki Pahchan Nakli Mawa Ki Pahchan
Advertisment
चैनल से जुड़ें