Advertisment

Hathras Stampede: भोले बाबा के 30 समर्थक हिरासत में, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम, राहुल गांधी कल आएंगे

Hathras Stampede: भोले बाबा के 30 समर्थक हिरासत में, ग्वालियर समेत 8 ठिकानों पर रेड, राहुल गांधी आएंगे, अखिलेश बोले- सरकार जिम्मेदार

author-image
BP Shrivastava
Hathras Stampede: भोले बाबा के 30 समर्थक हिरासत में, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम, राहुल गांधी कल आएंगे

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 123 हो गया है। इनमें 113 महिलाएं, 7 बच्चे और 3 पुरुष हैं। मामले में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी भोले बाबा से जुड़े हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है। खबर ये भी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस पहुंचेंगे। वे यहां घायलों और प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

Advertisment

हादसे में पुलिस ने पहली कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस जल्द कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी। बकौल पुलिस जरुरत हुई तो भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस बाबा तक नहीं पहुंच पा रही, वकील ने कहा- बाबा फरार नहीं

हादसे के 52 घंटे बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत 8 ठिकानों पर छापा मारा है।

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हादसे के लिए प्रशासन और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

Advertisment

हालांकि, भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने साजिश की आशंका जताई और कहा बाबा फरार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं बताया कि भोले बाबा इस वक्त कहां (Hathras Stampede) हैं।

न्यायिक आयोग का गठन, 2 महीने में देगा रिपोर्ट

यूपी की योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है।

इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे।

रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड DG भवेश कुमार सिंह आयोग के सदस्य हैं।

Advertisment

टीम 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए सुझाव भी (Hathras Stampede) देगी।

बाबा बोला- असामाजिक तत्वों ने मचाई भगदड़

publive-image

भोले बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त कर लिया है। सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं।

भोले बाबा ने एपी सिंह के जरिए लिखित बयान जारी किया।

जिसमें सफाई दी कि मैं जब समागम से निकल गया, इसके बाद असामाजिक तत्वों ने भगदड़  (Hathras Stampede) मचाई।

Advertisment

इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा। घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम योगी बोले- यह हादसा साजिश जैसा

publive-image

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए, सेवादार वहां से भाग गए।

उन्होंने ना तो प्रशासन को सूचना दी और ना ही मदद की। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया।

Advertisment

हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं हुईं। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे (Hathras Stampede ) नहीं।

ये भी पढ़ेंक्या MP में है हाथरस वाला बाबा: कथित भोले बाबा का ग्वालियर में आलीशान आश्रम, तलाश में MP पहुंची UP पुलिस

सिर्फ एक के खिलाफ नामजद FIR

पुलिस ने भोले बाबा को छोड़कर 22 आयोजकों पर FIR दर्ज की है। जिसमें सिर्फ एक नामजद है, बाकी अज्ञात हैं।

Advertisment

भोले बाबा हर महीने पहले मंगलवार को सत्संग करता है, जिसमें यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब से लोग आते हैं।

ऐसा ही आयोजन हाथरस में था, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा अनुयायी पहुंचे थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें