Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुंभ के लिए भोपाल से रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का संचालन भोपाल रेल मंडल सहित पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों की बढ़ेगी संख्या!
पश्चिम-मध्य रेल जोन (Prayagraj Mahakumbh 2025) जबलपुर के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या 6 हो सकती है। इसे लेकर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि कुंभ सहित अन्य बड़े आयोजनों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इन आयोजनों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
MP Weather: पूरी तरह से लौट रहा मानसून, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बारिश का अलर्ट
करोड़ों की संख्या में होंगे श्रद्धालु
जनवरी में होने वाले कुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें प्रदेशभर से करीब प्रदेशभर से 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या हो सकती है।
ऐसे में औसतन तीन से पांच फेरों में यह स्पेशल ट्रेनें (Prayagraj Mahakumbh 2025) चलाई जा सकती हैं। इसे लेकर अगले महीने तक प्लान तैयार हो जाएगा।
इस दिन से लगेगा महाकुंभ
हर 12 साल बाद महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) का मेला लगता है। इस बार प्रयागराज में इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है। ये महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) 26 फरवरी तक चलेगा।
बता दें कि चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेला होगा और 1900 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पार्किंग बनाई जाएगी।