Advertisment

Team India: ऐसे 3 खिलाड़ी जो अब भारत के लिए टेस्ट में नहीं दिखेंगे! जानिए

बीते रविवार, 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा अपना पहला...

author-image
Bansal News
Team India: ऐसे 3 खिलाड़ी जो अब भारत के लिए टेस्ट में नहीं दिखेंगे! जानिए

Team India: बीते रविवार, 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा अपना पहला टेस्ट खिताब जीत लिया। लंदन के ओवल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। 444 रनों के लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 63.3 ओवर में 234 रन ही बना सकी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... King Cobra: किंग कोबरा के लिए 87 किलोमीटर फोरलेन सड़क पर बनेगा रास्ता

WTC FINAL 2023 में मिली हार भारत की इस फॉर्मेट के फाइनल में मिली लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था। आखिरी बार भारत ने साल 2013 में धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। तब से लेकर अब तक भारत कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है।

वहीं, बताते चलें कि WTC FINAL 2023 में मिली हार के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब कुछ भारतीय खिलाड़ी टेस्ट से बाहर किए जा सकते है। आईए 3 ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते है, जिनके भविष्य में फिर से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की संभावना बेहद कम है।

Advertisment

केएस भरत

चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के लिए भारत की पहली पसंद विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, लेकिन 29 वर्षीय आंध्रप्रदेश का यह बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। पिछले 5 मैचों में वह वह 129 रन ही बना सके जिससे अब उन्हें दोबारा मौका मिलने की संभावना कम ही है।

[caption id="attachment_225594" align="alignnone" width="889"]Ks Bharat केएस भरत[/caption]

यह भी पढ़ें...  PM Modi-Joe Biden Night Dinner: 21 जून को आत्मीय रात्रिभोज का आयोजन करेगा बाइडन परिवार, जाने खबर

Advertisment

भारत का अगला टेस्ट जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ है, और उस सीरीज में, ईशान किशन को मौका मिलने की उम्मीद है। जबकि दिसंबर में भारत दक्षिण अफ्रीका में भिड़ेगा तब तक तो पंत के फिट होने की पूरी संभावना है।

चेतेश्वर पुजारा     

राहुल द्रविड के बाद भारतीय टीम का दिवार कहे जाने वाले चतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके है। भारत के नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 सीजन में महज एक शतक लगा पाए थे और जनवरी 2020 की शुरुआत से उनका बल्लेबाजी औसत भी नीचे गिर गया है।

[caption id="attachment_225595" align="alignnone" width="889"]pujara चेतेश्वर पुजारा[/caption]

Advertisment

पिछले साल खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था, लेकिन काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में रनों का पहाड़ लाकर पुजारा ने टीम में एक बार फिर वापसी कर ली थी। वहीं, डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद अब बहुत कम संभावना है कि उन्हें टीम में जगह मिले। उनकी जगह भारत कोई युवा चेहरा तलाश रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, जयसवाल, सरफराज खान और कई खिलाड़ी शामिल है।

उमेश यादव

[caption id="attachment_225596" align="alignnone" width="999"]umesh yadav उमेश यादव[/caption]

डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में खेले उमेश यादव केवल 2 विकेट ही निकाल पाए। पूरे टेस्ट मैच के दौरान वह अच्छे लय में भी नहीं दिखे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और शार्दुल ठाकुर की बॉलिंग लाईन अप वाली टीम इंडिया के साथ यादव का यह आखिरी मुकाबला था।

यह भी पढ़ें...  Chhattisgarh:  सड़क के किनारे बैठे चार लड़कों को ट्रक ने कुचला

Team india KS Bharat pujara Umesh Yadav उमेश यादव चेतेश्वर पुजारा केएस भरत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें