Open Firing on Kids Bus: अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में एक निजी स्कूल की मिनी बस पर तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है. इस अचानक हुई गोलीबारी से बस में सवार बच्चों में हड़कंप मच गया.
बस में सवार बच्चों के साथ-साथ चालक भी दहशत में आ गई. हालांकि, ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित स्थान की ओर मोड़ा और सीधे थाने तक ले गया, जहां बच्चों को सुरक्षित रखा गया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है और साथ ही आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
बस में सवार थे 28 बच्चे
घटना शुक्रवार सुबह उत्तरप्रदेश के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सुबह अमरोहा के बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की बस पर 3 अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. यह घटना तब हुई जब स्कूल बस का ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल ले जा रहा था.
तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने पीछे से बस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे बस में बैठे बच्चों के बीच हडकंप मच गया. इतना ही नहीं फायरिंग के बाद बदमाशों ने एक किलोमीटर तक बस का पीछा भी किया.
जानकारी के मुताबिक इस बस में करीब 28 स्कूली बच्चे सवार थे. हालांकि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में छात्रों की मिनी बस पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों में से 1 मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर और आरोपी के बीच चार दिन पहले ही किसी बात पर विवाद हुआ था.
जिसके चलते ड्राइवर को डराने के लिए आरोपी ने बस पर फायरिंग कर दी. अमरोहा एसपी के मुताबिक आरोपी छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. स्कूल के मिनी बस में सवार सभी 28 बच्चें पूरी तरह से सुरक्षित हैं.