पालघर। (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 12 घंटे से भी कम समय में दो हल्के झटके महसूस किये गए और इससे जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दहानू के तहसीलदार ने बताया कि बुधवार रात नौ बजकर 35 मिनट पर 3.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया और बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे 3.7 तीव्रता का कंपन महसूस किया गया। पालघर के जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी विवेकानंद कदम ने कहा कि भूकंप का केंद्र डुंडलवाड़ी गांव में था और इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिले में नवंबर 2018 से झटके महसूस किये जाते रहे हैं और इनका केंद्र डुंडलवाड़ी गांव है जो दहानू और तालसरी तालुक के बीच में है।
An earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale hit Palghar, Maharashtra at 7.07 am today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) July 1, 2021
भूकंप आने पर क्या करें क्या न करें
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें। जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें। चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें। ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो। भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें। टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें। आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें। लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट। कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं। झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।