Advertisment

Corona update today: कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए केस, 22 लाख के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,06,064 मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 22,49,335 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,43,495 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 439 लोगों ने अपनी जान गंवाई। देश में आज कोरोना के कल से 27,469 कम मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 3,33,533 मामले आए थे।

author-image
Bansal news
Corona Update : लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, इलाजरत मरीजों की संख्या 225 दिनों में सर्वाधिक

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,06,064 मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 22,49,335 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,43,495 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 439 लोगों ने अपनी जान गंवाई। देश में आज कोरोना के कल से 27,469 कम मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 3,33,533 मामले आए थे।

Advertisment

अभी तक इतने सैंपल की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान यानी आईसीएमआर के अनुसार कल 14,74,753 कोवीड सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक देश में 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कल 40,805 नए कोविड मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं।

 पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कल 6,980 नए COVID19 मामले और 36 मौतें दर्ज़ की गईं। सक्रिय मामले 1,10,183 हैं। पॉजिटिविटी रेट 9.53% रही।

Advertisment

तमिलनाडु

तमिलनाडु में कल 30,580 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए और 40 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 2,00,954 हैं।

असम

असम में कल 2,277 नए COVID19 मामले और 13 मौतें दर्ज़ की गई। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.57% रही।

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में 6,253 नए कोविड मामले सामने आए- जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामले दर्ज़ किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,866 है।

Advertisment

गुजरात

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 16,617 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 1,34,000 के पार हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 755 नए कोविड मामले सामने आए, 1,227 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों की संख्या 16,821 है।

कर्नाटक

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले आए और 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई है।

Advertisment
corona update coronavirus in India coronavirus update india corona in india #corona update in india coronavirus cases in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates India Coronavirus Update india covid-19 updates corona cases in india omicron cases in india corona news today's update coronavirus india india coronavirus corona virus india india coronavirus cases कोरोना केस india today news updates india omicron death today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें