/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dfghjk-2.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 मजूदरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल हो गया। बताया गया कि जब मजदूर मोहखेड़ में स्टॉप डैम पर काम कर रहे थे, तभी उसकी रिटेनिंग वॉल अचानक गिर गई, जिसमें मजदूर दब गए।
यह भी पढ़ें... Women’s Junior Hockey Asia Cup: दक्षिण कोरिया को हरा भारत बना चैंपियन
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा के कुकड़ी खापा में जल ग्रहण मिशन के तहत स्टॉप डैम का मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। एक निजी कंपनी को इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। 4 मजदूर साईट पर मिट्टी खोद रहे थे। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 3 बजे रिटेनिंग वॉल अचानक गिर गया। वॉल गिरने से सभी 4 मजदूर दब गए।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमला पौने घंटे बाद हादसे वाले स्थल पर पहुंचा। जिसके बाद जेसीबी की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शाम 7 बजे तक तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान जित्तू नागवंशी, रामकिशोर नागवंशी और गणेश गजभिए के रूप में हुई है। जबकि घायल होने वाले मजदूर की पहचान शिवप्रसाद भूते के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें... T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें