Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी: जशपुर में दशहरा देखकर लौट रही लोगों से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh: जशपुर में दशहरा देखकर लौट रही लोगों से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

author-image
Sanjeet Kumar
Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh

Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh

Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में आज तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 16 साल की लड़की और 2 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी लोग ट्रैक्‍टर-ट्रॉली से दशहरा उत्‍सव में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय हादसा हुआ। ट्रैक्‍टर-ट्रॉली में 30 से ज्‍यादा ग्रामीण सवार थे। हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ।

Advertisment

जानकारी के अनुसार ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में दशहरा पर्व (Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh) के मौके पर नाटक का आयोजन किया था। जहां पंडरीपानी के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नाटक देखने पहुंचे थे। वहां से सभी रविवार तड़के 3 से 4 बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पत्‍थलगांव थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए

दशहरा उत्‍सव कार्यक्रम से लौटते समय रास्ते में मिर्जापुर (Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh) गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था। इस बीच सड़क किनारे ट्रॉली के साथ पलट गया। ट्रॉली के पलटते ही उसमें सवार लोग नीचे दब गए थे। वहीं लोग उछलकर रोड किनारे गिर गए। वहीं हादसे के बाद तुरंत आसपास के लोग पहुंचे। उन्‍होंने बचाव कार्य शुरू किया। सभी को एंबुलेंस की सहायता से पत्थलगांव स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

ये खबर भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी का छत्‍तीसगढ़ से रिश्‍ता: रायपुर में कांग्रेस के लिए किया था प्रचार, विधानसभा में मिली थी अहम जिम्‍मेदारी

Advertisment

तीन लोगों की हादसे में हुई मौत

इस हादसे में रनिका बाई (16), हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं सभी 8 घायलों का इलाज जारी है। इनमें 2 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायल अंबिकापुर रेफर

हादसे में 8 लोग घायल (Tractor-Trolley Overturned in Chhattisgarh) हो गए हैं। इसमें दो की हालत गंभीर है। जिनको मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया है। इसी के साथ ही घायल भगवती सिदार (15), सुनीता कोरवा (50), चन्दन कुंवर (45), नंदू बाई (40), सिरोमती (16), पुष्पांजली (15), गीता सिदार (21) बुछु राम घायल हो गए हैं। ये सभी तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा और ऊपर पारा इलाके के रहने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या से गहरे सदमे में दिखीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news jashpur news Jashpur Bansal News jashpur police छत्‍तीसगढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी jashpur dussehra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें