Advertisment

North Carolina: उत्तरी कैरोलिना में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 3 की मौत, 10 घायल

उत्तरी कैरोलिना में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 3 की मौत, 10 घायल, 3 killed, 10 injured in typhoon and lightning strike in North Carolina

author-image
Bansal news
North Carolina: उत्तरी कैरोलिना में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 3 की मौत, 10 घायल

image source: RobWayTV

विलमिंगटन (अमेरिका)। (एपी) उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) की ब्रैंसविक काउंटी में तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।खबरों के अनुसार, तूफान ग्राइसेटाउन के निकट दक्षिण-पूर्वी ब्रैंसविक काउंटी में मध्य रात्रि के ठीक बाद आया । इससे कई मकान नष्ट हो गये, बिजली के तार टूट गए, कई घरों में बिजली गुल हो गई और पेड़ उखड़ गये। ब्रैंसविक काउंटी के शेरिफ जॉन इंग्राम ने मंगलवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। बहुत अधिक विनाश।

Advertisment

इससे उबरने की प्रक्रिया लंबी होने जा रही है।’’ ब्रैंसविक काउंटी (North Carolina) आपात प्रबंधन ने कहा कि लोग घरों में फंस गए हैं। इंग्राम ने कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है और दिन में तलाशी अभियान को और तेज किया जायेगा। विलमिंगटन दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि तूफान के बाद लापता हुए लोगों की तलाश करने में मदद के लिए टीमों को भेजा जायेगा।

Bansal News Breaking News 3 people died Bansal News Latest 10 injured international news breaking North Carolina उत्तरी कैरोलिना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें