चेंगदू। आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा की भारतीय तिकड़ी ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में मंगलवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। खेलों के पांचवें दिन आशी, मानिनी और सिफ्त ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3527 अंक बनाकर चीन (3525) और चेक गणराज्य (3499) से आगे शीर्ष स्थान हासिल किया।
एयर पिस्टल टीम ने जीता कांस्य पदक
इस बीच पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा, वरुण तोमर और अनमोल जैन की भारतीय तिकड़ी ने 1730 अंक हासिल करके कांस्य पदक हासिल किया। कोरिया और चीन ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। तोमर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। भारत इन खेलों में अब तक 10 स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीत चुका है।
शूटरों ने भी किया बेहतर प्रर्दशन
वहीं इस आयोजन में शूटरों की तरफ से भी बेहतर प्रर्दशन किया गया है आपकों बता दें कि अभी तक निशानेबाजों ने छह स्वर्ण सहित नौ पदक जीते हैं। शूटरों की भारतीय तिकड़ी में शामिल अर्जुन बबूता के साथ मिलकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
ये भी पढ़ें:
MP News: 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश, PM आवास योजना के तहत CM Shivraj करेंगे राशि ट्रांसफर
Biju George Joseph: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त होगे ये IPS अधिकारी, आदेश जारी
Maharashtra News: पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, संबोधन में कही ये बात