/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-Vaatsalyapuram-Trust.jpg)
Indore Vaatsalyapuram Trust: इंदौर से भोपाल के आंचल बालगृह जैसा मामला सामने आया है.इंदौर के विजयनगर स्कीम 74 के वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से 3 बच्चियां गायब है.
जानकारी के मुताबिक रजिस्टर में 25 बच्चियों की जानकारी मिली है.लेकिन जब महिला एवं बाल विकास की टीम मौके पर पहुंची तो 25 में से 22 बच्चियां ही मिली.
जिसके बाद इस वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट (Indore Vaatsalyapuram Trust) को सील कर दिया है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746018430363619558?s=20
बाल विकास की टीम ने आश्रम पहुँचाया
बता दें जब महिला एवं बाल विकास की टीम मौके पर पहुंची. तो बच्चियां बिना पंजीयन और नियम के विरूद्ध आश्रम चल रहा था.
ट्रस्ट (Indore Vaatsalyapuram Trust) में मिली 22 बच्चियों को महिला बाल आश्रम पहुंचाया गया है. फिलहाल बच्चियों के परिजनों से पुलिस संपर्क कर रही है.
एसडीएम की मौजूदगी में हुईं रेस्क्यू
एसडीएम और महिला एवं बाल विकास की टीम की मौजूदगी में 21 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया है. अभी तीन बच्चियों के बारे में नहीं जानकारी मिली है.
एसडीएम घनश्याम धनगर और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें:
Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा
इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील
Mp Weather Updete: बादल छटने के साथ कोहरा हुआ कम, अब प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें