शाजापुर: प्रदेश में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, कई जिलों में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन सहित नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं। वहीं इस कड़ी में अब शाजापुर में भी 7 अप्रैल की रात 8 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
प्रदेश के कई शहरों में शनिवार से साथ रविवार को लग सकता है लॉकडाउन
वहीं, भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 13 शहरों में भी रविवार के साथ शनिवार को भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका फैसला जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा है।
प्रदेश में कोरोना केस
एमपी में संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमण बेकाबू बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 हजार 722 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें भोपाल में 618, इंदौर में 866 केस सामने आए हैं। तीनों ही आंकड़े कोरोनाकाल में पहली बार आए हैं और 18 मरीजों की मौत भी हो गई।
प्रदेश में कोरोना के 24 हजार 155 एक्टिव केस हैं, तो 3 लाख 13 हजार 971 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसमें 2 लाख 85 हजार 743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत भी हो गई है।