Advertisment

MP News: शिवपुरी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाते समय खेलते-खेलते गहराई में चले गए, 6 बहनों का भाई भी छिना

MP News: शिवपुरी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाते वक्त खेलते-खेलते गहराई में चले गए, 6 बहनों का भाई भी छिना

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताते हैं शनिवार, 28 सितंबर सुबह तीनों ही बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर चले गए और गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इसी बीच गहराई में चले जाने पर तीनों डूब गए। इसके बाद परिजन उन्हें निकालकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की उम्र 8 से 10 साल थी। 10 साल नीरज 6 बहनों में इकलौता भाई (MP News) था।

Advertisment

बंजारा बस्ती में मातम

publive-image

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव की है। जहां बंजारा समाज की बस्ती है। शिवपुरी के निजी अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित करने के बाद परिजन शवों को बस्ती में ले आए। जबकि उन्हें जिला अस्पताल जाने को कहा था। परिजन बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं। इधर, तीन बच्चों के शव बस्ती में पहुंचते ही कुछ पलों के लिए सन्नाटा छा गया। इसके बाद पूरी बस्ती में मातम छा गया। घरों से रोने की तेज आवाजें आने (MP News) लगीं।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंनकार

सूचना के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव, एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को बहुत समझाया, लेकिन वे पोस्टमॉर्टम कराने को राजी नहीं हुए। इसके बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही परिजन से बातचीत कर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। इसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विवेक शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने तीनों बच्चों की फॉर्मल ऑटोप्सी रिपोर्ट बनाई। फिर शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कराई (MP News) गई।

publive-image

हादसे में तीन बच्चों की हुई मौत

  • 1. नीरज पिता धारा बंजारा, उम्र 10 साल
  • 2. संजय पिता कारू बंजारा, उम्र 8 साल
  • 3. रवि पिता सरवन बंजारा, उम्र 9 साल
Advertisment

दूसरे बच्चों ने दौड़कर परिजन को सूचना दी

जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों को गड्ढे डूबते देख साथी अन्य बच्चों ने परिजन को सूचना दी। जिसके बाद परिजन ने पहुंचकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रैक्टर से तत्काल शिवपुरी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ (MP News) लगी।

6 बहनों के इकलौते भाई की मौत

जिन तीन बच्चों की इस हादसे में जान गई है। उनमें से 10 साल का नीरज 6 बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार धारा सिंह बंजारा के 6 बेटियां के बाद नीरज 7वीं संतान था। उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में आ गया। वहीं दो बच्चे संजय और रवि बंजारा चचेरे भाई (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: MP News: मंडला में विवाद के बाद नर्मदा नदी में कूदी पत्नी, बचाने की कोशिश में पति भी डूबा, SDRF टीम रेस्क्यू में जुटी

Advertisment

मिट्टी के लिए खोदा गया गड्ढा

जिस गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई, उसे बंजारा समाज के लोगों ने ही खोदा था। बताते हैं बंजारा बस्ती के लोग यहां से लाल मिट्टी निकालकर उसे बेचने का काम करते हैं। बारिश में यहां पानी भर गया (MP News) है।

ये भी पढ़ें: Indore News: हेल्थ सेक्टर में निवेश पर MP में मिलेगी 40% सब्सिडी, इंदौर में ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट वर्कशॉप में CM ने किया

shivpuri news MP news एमपी न्यूज शिवपुरी न्यूज़ Three children drowned in a pit in Shivpuri Only brother of 6 sisters snatched away Madhya Pradesh Breaking शिवपुरी में तीन बच्चे गड्ढे में डूबे 6 बहनों का इकलौता भाई छिना मध्यप्रदेश ब्रेकिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें