Advertisment

Space Mission: 90 दिन के लिए अंतरिक्ष पर भेजे 3 एस्ट्रोनॉट, पूरा करेंगे स्पेस स्टेशन का काम

Space Mission: 90 दिन के लिए अंतरिक्ष पर भेजे 3 एस्ट्रोनॉट, पूरा करेंगे स्पेस स्टेशन का काम, 3 astronauts sent to space for 90 days will complete the work of Space Mission

author-image
Shreya Bhatia
Space Mission: 90 दिन के लिए अंतरिक्ष पर भेजे 3 एस्ट्रोनॉट, पूरा करेंगे स्पेस स्टेशन का काम

बीजिंग। (भाषा) चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को बृहस्पतिवार को अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना कर दिया, जहां वे तीन महीने तक उसके कोर मॉड्यूल ‘तियान्हे’ में रहेंगे। पांच साल में चीन का यह पहला मिशन है जिसमें उसने इंसान को अंतरिक्ष में भेजा है। ‘तियान्हे’ चीन द्वारा भेजा गया तीसरा और सबसे बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन है। इसके कोर मॉड्यूल को 29 अप्रैल को कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था।

Advertisment

ये अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-12’ में सवार हैं, जिसे उत्तरी-पश्चिम जियुक्वान प्रक्षेपण केन्द्र से लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। ये तीन यात्री निए हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो हैं। प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही इसे सफल घोषित कर दिया गया। ‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’ (सीएमएसए) के अनुसार, चीन ने सातवीं बार अंतरिक्ष में अपने यात्री भेजे हैं, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाने वाला यह पहला चीनी मिशन है।

Advertisment

चीन ने करीब पांच साल पहले 2016 में आखिरी बार किसी इंसान को अंतरिक्ष में भेजा था। 2016 में दो पुरुष अंतरिक्ष यात्री ‘शेनझोउ-11’ में अंतरिक्ष गए थे और 33 दिन वहां रहे थे। आज गए तीन सदस्यीय दल के उस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है। ये अंतरिक्ष यात्री तीन महीने तक अंतरिक्ष में रहेंगे और इस दौरान वे मरम्मत एवं देखरेख जैसे काम करेंगे। यह अंतरिक्ष स्टेशन आकाश से चीन के लिए दुनिया पर नजर रखेगा और पुराने होते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से प्रतिद्वंद्विता करेगा। आईएसएस नासा (अमेरिका), रोस्कोमोस (रूस), जाक्सा (जापान), ईएसए (यूरोप) और सीएसए (कनाडा) की परियोजना है।

News HPJagranSpecial International News World space news HPCommonManIssues China World Hindi News World News in Hindi चीन 100-year celebrations of Communist Party of China astronauts going to shenzhou-12 Beijing cargo craft Tianzhou-2 China china world hindi news china construct space station China launch first manned mission in five year china Long March-2F carrier rocket China Manned Space Agency china space mission china space station china space station Tianhe China spaceship China's space station chinese cosmonauts nie haishenp Chinese space station jiuquan satellite launch center Jiuquan Satellite Launch Centre Liu Boming and Tang Hongbo liu boming and tang hongbo will fly to build the s Nie Haisheng shenzhou 12 space news in hindi space station: Tianhe चीन स्‍पेस स्‍टेशन स्‍पेस स्‍टेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें