नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,47,254 मामले सामने आए। देश में ओमिक्रोन से इंफेक्टेड मरीजों की कुल संख्या 9,692 है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 20,18,825 हो गई है।
703 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 2,51,777 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 703 लोगों ने अपनी जान गंवाई। देश में आज कोरोना के कल से 29,722 ज्यादा मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 3,17,532 मामले आए थे।