CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 29 से अधिक ट्रेनें 10 सितंबर से 28 सितंबर तक के लिए कैंसिल रहेंगी। इसकी वजह, खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इस साल 31अगस्त तक 400 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। लगातार किसी ना किसी काम के चलते ट्रेनें रद्द हो रही हैं। 24 अगस्त से 9 सितंबर तक 46 ट्रेनें पहले ही रद्द हैं। वहीं पिछले महीने ही 7 से 20 अगस्त तक 72 ट्रेनें रद्द हुईं (CG Trains Cancelled) थीं।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- .दिनांक 10 से 27 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 10 से 27 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 से 28 सितम्बर, 2024 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 10, 13, 17 एवं 20 सितम्बर, 2024 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 10, 14, 17 एवं 21 सितम्बर, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 11 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 14 एवं 21 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 16 एवं 23 सितम्बर, 2024 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 13 एवं 20 सितम्बर, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 15 एवं 22 सितम्बर, 2024 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 13 एवं 20 सितम्बर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 15 एवं 22 सितम्बर, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द (CG Trains Cancelled) रहेगी ।
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए
- 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा–पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
- 9, 12, 16 और 19 सितम्बर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर–एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 11, 14, 18 और 21 सितम्बर को एलटीटी से चलने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर (CG Trains Cancelled) चलेगी।
ये ट्रेनें बीच में समाप्त होंगी
- 11 से 28 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी। बिलासपुर से ही 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द (CG Trains Cancelled) रहेगी।
- 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 और 21 सितम्बर, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन– रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द (CG Trains Cancelled) रहेगी।
- 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 और 23 सितम्बर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान यह बिलासपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द (CG Trains Cancelled) रहेगी।
- 11 से 28 सितंबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर – टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: CG BJP Sadasyata Abhiyan: मुख्यमंत्री की चली गई सदस्यता? क्यों कर रहे दोबारा से बीजेपी ज्वाइन, जानें बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: Cricket News: U19 टीम में सेलेक्शन होने पर राहुल द्रविड़ के बेटे Samit Dravid ने कही ये बात