Advertisment

MP board exam cheating : प्रदेशभर में नकल करते पकड़े गए इतने छात्र

MP board exam cheating : प्रदेशभर में नकल करते पकड़े गए इतने छात्र, 29 students caught cheating in MP board exam across the state

author-image
Bansal News
MP board exam cheating : प्रदेशभर में नकल करते पकड़े गए इतने छात्र

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा - 2023 में प्रदेशभर में नकल करते पकड़े गए छात्रों के बारे में जानकारी दी है। माध्यमिक शिकक्षा मंडल द्वारा बताया गया है कि परीक्षा पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्‍न हुई है। साथ ही परीक्षा के अखिरी दिन 29 स्टूडेंट्स को नकल करते पकड़ा गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दी गई जनकारी के अनुसार निरीक्षण दलों द्वारा 29 स्टूडेंट्स के नकल प्रकरण बनाए गए हैं।

Advertisment

publive-image

कहां कितने नकलची

मुरैना-4
दतिया-1
शिवपुरी-1
टीकमगढ़-1
पन्‍ना-2
सागर-1
दमोह-4
सतना-3
शहडोल-2
उमरिया-1
रतलाम-1
देवास-5
बैतूल-1
छिन्दवाड़ा-1
सिवनी-1
कुल = 29

MP Board Paper Leak

पेपर लीक की खबरे भी आईं

बता दें कि मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड एग्जाम 2023 में आए दिन सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामलों की खबरे भी आती रहीं। 1 मार्च से शुरू हुए इन परीक्षाओं में पहले कक्षा दसवीं का हिंदी, इंग्लिश का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी फैली। फिर 15 मार्च को हुआ कक्षा 12 वीं बायोलॉजी का पेपर भी टेलीग्राम पर वायरल होने की खबर फैली। जिसके बाद एमपी बोर्ड यानि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच में एफआईदर्ज कराई गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर की खबर का खंडन

हालांकि, मंडल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर की खबर की खंडन किया गया था। लेकिन, मंडल द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई थी। बोर्ड पेपर लीक मामलों को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी भी दी गई थी, कि विभाग द्वारा 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई हैं। जो इस मामले में जांच करेगी। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

MP Board Paper Leak

वहीं मध्य प्रदेश बोर्ड के पेपर लीक होने के मामले में शिक्षा मडल ने 9 केंन्द्राध्यक्ष और एक सहायक केंन्द्राध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया है। विभाग ने परीक्षाओं की गोपनीयता और विश्वनीयता में बरती लापरवाही के आरोप में निलंबन की कारवाई की है। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

mp board exam MP Board 2023 board paper cheating mp board 12th exam cheating mp board 2023 real paper leak mp board paper cheating mp board paper cheating 2023 mp board paper cheating news mp board paper cheating news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें