Advertisment

Poisonous Liquor: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, कलेक्टर का ट्रांसफर, एसपी को किया सस्पेंड

Poisonous Liquor: तमिलनाडु में जहरीली शराब से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 60 से ज्यादा लोगों को इलाज जारी है।

author-image
Ujjwal Rai
Poisonous Liquor: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, कलेक्टर का ट्रांसफर, एसपी को किया सस्पेंड

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु में जहरीली शराब से 29 लोगों की मौत
  • 60 से ज्यादा लोगों को इलाज जारी
  • राज्य के कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर
  • राज्य सरकार ने एसपी को किया सस्पेंड
Advertisment

Poisonous Liquor: तमिलनाडु में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 60 से ज्यादा लोगों को इलाज जारी है।

बता दें कि ये मामला कल्लाकुरिचि जिले का है। इस मामले में अवैध शराब (Poisonous Liquor) बेचने वाले कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

200 लीटर शराब जब्त

आरोपी युवक के पास करीब 200 लीटर अवैध शराब (Poisonous Liquor) जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है और इलाज चल रहा है, उन लोगों ने कन्नुकुट्टी से शराब खरीदी थी।

Advertisment

शराब में मिला था मेथनॉल

ये घटना 18 जून की है। बताया जा रहा है कि शराब में घातक मेथनॉल (Poisonous Liquor) मौजूद था। इसे पीते ही लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। इस दौरान ज्यादातार दिहाड़ी मजदूरों ने ये शराब खरीदी थी।

राज्य के कलेक्टर- एसपी हटाए गए

इस घटना (Poisonous Liquor) के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर कर दिया है। इनकी इनकी जगह एमएस प्रशांत को नया कलेक्टर बनाया गया है।

वहीं, SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है और रजत चतुर्वेदी को एसपी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 9 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है।

Advertisment

सीएम ने जताया दुख

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि- ' कल्लाकुरिची में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।'

सीएम ने आगे कहा कि जनता ऐसे अपराध (Poisonous Liquor) में शामिल लोगों की सूचना देगी, तो तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।

— M.K.Stalin (@mkstalin) June 19, 2024

राज्यपाल आरएन रवि ने जताया दुख

https://twitter.com/rajbhavan_tn/status/1803457962054394176

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। तमिलनाडु राजभवन के एक्स पर राज्यपाल के हवाले से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि- ''मुझे यह जानकर बहुत सदमा लगा कि नकली शराब पीने (Poisonous Liquor) की वजह से कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई।

Advertisment

कई और पीड़ित गंभीर (Poisonous Liquor) हालत में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।
हमारे राज्य के विभिन्न हिस्सों से अवैध शराब के सेवन के कारण समय-समय पर लोगों की दुखद हानि की खबरें आती रहती हैं। यह अवैध शराब (Poisonous Liquor) उत्पादन और उपभोग को रोकने में जारी खामियों को दर्शाता है। यह गंभीर चिंता का विषय है।'

ये भी पढ़ें...AI Beauty Pageant: कौन है टॉप 10 AI ब्यूटी पेजेंट में सिलेक्ट होने वाली इंडिया की जारा शतावरी? देखें तस्वीरें
Arvind Kejriwal: अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने इस दिन तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें